बधार में सोए किसान की गोली मारकर हत्या ..
बताया जा रहा है कि, मृतक सीधे सरल स्वभाव के थे तथा उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर भी कोहराम मच गया तथा परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है.
मृतक के घर पर रोते बिलखते परिजन |
- सिमरी थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर का है मामला.
- चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भोला डीहरा गांव के निवासी हैं मृतक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने हत्या की एक वारदात से इलाके को दहला दिया. घटना बीती रात की बताई जा रही है जिसमें अज्ञात अपराधियों ने बधार में सो रहे एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. बताया जा रहा है कि, मृतक सीधे सरल स्वभाव के थे तथा उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर भी कोहराम मच गया तथा परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक चक्की ओपी थाना क्षेत्र के भोला डेरा निवासी उमाशंकर उर्फ नन्हकू यादव (62 वर्ष) खेतों की रखवाली करने के लिए बधार में सोए हुए थे. इसी बीच किसी ने उन्हें सीने में गोली मार दी है. जिससे कि, उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि, घटनास्थल सिमरी थाना क्षेत्र के शिवपुर दियारा का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष सदलबल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए तथा जानकारियां जुटाने में लगे हुए हैं.
डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि, प्रारंभिक जांच के आधार पर अभी घटना के मूल कारण तक पहुंच पाना मुश्किल है. लेकिन कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिससे कि, एक-दो दिन के अंदर ही घटना के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा.
Post a Comment