Header Ads

बक्सर बना सर्वश्रेष्ठ स्टेशन, उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित हुए रेलवे स्टेशन प्रबंधक ..

निरीक्षण के दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं तथा साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतरीन पाया गया. ऐसे में महाप्रबंधक के द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार को योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 
महाप्रबंधक के हाथों सम्मान पाते स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार
- दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड का उत्कृष्ट स्टेशन बना बक्सर.
- महाप्रबंधक के हाथों स्टेशन प्रबंधक को मिला उत्कृष्ट सेवा का योग्यता प्रमाण पत्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए एक बार फिर योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें बक्सर रेलवे स्टेशन को दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर अवस्थित  बक्सर रेलवे स्टेशन की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के हाथों प्रदान किया गया है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित त्रिवेदी के द्वारा दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं तथा साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतरीन पाया गया. ऐसे में महाप्रबंधक के द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार को योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

यह सम्मान पाते हुए स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि, उनके द्वारा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बेहतरी के साथ साथ रेलवे के संरक्षण, सुरक्षा तथा समय पालन की वचनबद्धता को पूरा करने का प्रयास सदैव किया जाता रहता है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य के पथ पर वह सदैव अडिग रहते हैं. स्टेशन की साफ-सफाई हो अथवा विधि-व्यवस्था हर कार्य के लिए वह अपनी क्षमता के अनुरूप अपना शत प्रतिशत योगदान देते हैं. 

स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यह अवार्ड पाकर वह अपनी जिम्मेदारियों को और बढ़ा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा आगे भी और बढ़ चढ़कर रेलवे तथा रेल यात्रियों की सेवाओं के लिए कार्यरत रहेंगे.















No comments