Header Ads

वीडियो: बारात देखने के दौरान कुएं में गिरे दो बच्चे, एक की मौत ..

लेकिन, इस बात की जानकारी लोगों को नहीं हुई. बाद में काफी खोजबीन करने के बाद लोगों को कुएं में गिरा हुआ बच्चा दिखा जिसके बाद उसे निकालने के लिए मोटर चला कर पानी की निकासी की गई. तत्पश्चात, बालक को भी बाहर निकाला गया लेकिन, तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी. 
पोस्टमार्टम हॉउस पहुँचे परिजन

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव का है मामला
- कुएं के पानी की निकासी के पश्चात निकाला गया बालक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव में कुएं में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई है. घटना बीती रात उस वक्त की है जब गांव में एक बारात आई हुई थी. संभवत बारात देखने के क्रम में यह दुर्घटना हो गई.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव से शुक्रवलियाबारात आई थी. जिसमें गांव ठाकुरबाड़ी के पास घराती के दरवाजे पर द्वार पूजा के समय हाथी, घोड़ा, ऊंट देखने के चक्कर में एक बच्चा कुएं में गिर गया. उस बालक को तुरंत ही लोगों ने निकाल दिया. बाद में उसी गांव के बिहारी ठाकुर का पुत्र रोशन ठाकुर 9 वर्ष भी कुएं में गिर गया. लेकिन, इस बात की जानकारी लोगों को नहीं हुई. बाद में काफी खोजबीन करने के बाद लोगों को कुएं में गिरा हुआ बच्चा दिखा जिसके बाद उसे निकालने के लिए मोटर चला कर पानी की निकासी की गई. तत्पश्चात, बालक को भी बाहर निकाला गया लेकिन, तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी. 

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.
वीडियो: 











No comments