शर्मनाक: आपसी विवाद में 120 बीघे में लहलहाती फसल को किया नष्ट ..
मामले की जानकारी जब एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मिली तो उनके निर्देश पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
- बगेनगोला थाना क्षेत्र का है मामला
- पुलिसिया कार्रवाई में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव में आपसी विवाद में दबंगों ने 120 बीघा खेत में लहलहाती फसल पर केमिकल छिड़ककर उसे नष्ट कर दिया. घटना के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस से इस बात की शिकायत की लेकिन, पुलिस से कोई विशेष सहयोग न मिलने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से इस बात की शिकायत की. बाद में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी रंगनाथ पांडेय एवं श्रीकांत पांडेय के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद का मामला अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में चल रहा है. कुछ दिन पूर्व मामले में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा रंगनाथ पांडेय के पक्ष में फैसला दे दिया गया, जिसके बाद रंगनाथ पांडेय एवं उनके पाटीदारों ने मिलकर तकरीबन 120 बीघे के खेत में गेहूं की फसल बोई थी. अब जब गेहूं की फसल लहलहाने लगी इसी बीच उनके पाटीदार श्रीकांत पांडेय ने अन्य आठ अभियुक्तों के साथ मिलकर खेत में केमिकल का छिड़काव कर दिया. केमिकल के छिड़काव से खेतों में लहलहा रही फसल पूरी तरह नष्ट हो गई.
बाद में घटना को लेकर पीड़ित थाने में पहुंचे जहां स्थानीय पुलिस से भी उन्हें विशेष सहयोग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि, डीएसपी से भी उन्होंने मामले में बात की थी लेकिन उनके तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई. उधर, मामले की जानकारी जब एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मिली तो उनके निर्देश पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
Post a Comment