Header Ads

पकौड़ी खाकर गोली मारने वाले अभियुक्त गिरफ़्तार ..

घटना के बाद से ही दोनों आरोपित फरार थे तथा पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश का नतीजा हुआ कि आखिरकार दोनों अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र का है मामला.
- पैसों के विवाद को लेकर चलाई गई थी गोली.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापसागर गांव में ताबड़तोड़ फायरिग में दो सहोदर व्यवसायी  बंधु को गोली मारकर जख्मी करनेवाले दोनों नामजद आरोपितों को भोजपुर ओपी की पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि, घटना के बाद से ही दोनों आरोपित फरार थे तथा पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश का नतीजा हुआ कि आखिरकार दोनों अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

इस बाबत जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देनेवाले दोनों अपराधी सुभाष यादव का पुत्र चुन्नू यादव तथा नारायण यादव का पुत्र गोलू यादव को गुप्त सूचना के आधार पर भैंसहा पुल के समीप तब गिरफ्तार किया गया. जब दोनों चोरी-छिपे बरुना गांव की तरफ से आ रहे थे. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने गोलीबारी की बात स्वीकारते हुए कहा एक दिन पूर्व हुए विवाद के प्रतिशोध में गोली चलाई थी.

विवाद की शुरुआत पकौड़ी खाने के बाद पैसों का लेनदेन का था. महज पांच रुपये को लेकर बकझक हुई थी. हालांकि, पूर्व के कुछ पैसों का विवाद था. गोलीबारी में दो सगे भाई कन्हैया केसरी और पिटू केसरी दोनों घायल हो गए थे. घटना को अंजाम देने के बाद से ही हमलावर फरार थे. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे घटना के संदर्भ में जरूरी पूछताछ तथा गोलीबारी में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.











No comments