Header Ads

डीजे डांस से लेकर हुड़का नाच तक, भोले बाबा की बारात में झूमकर नाचे बाराती ..

शिव बारात में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. इधर, महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही भगवान शिव की बारात ले जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई थीं. जहां, भोलेनाथ को उनकी सवारी नन्दी पर विराजमान कर पुष्प, माला और दूध से अभिषेक किया गया.
अम्बेडकर चौक पर डीजे की धुन पर नाचते श्रद्धालु
बारात में शामिल हाथी के साथ सेल्फी लेते लोग


- शहर के मुख्य मार्गो से गुजरकर गौरी शंकर मंदिर पहुंची बारात
- सड़क के किनारे लगी रही श्रद्धालुओं की कतारें
ज्योति प्रकाश चौक से गुजरती शिव बारात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को नगर में शिव बारात निकाली गई. नगर के कोइरपुरवा से निकली शिव बारात शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते नाथबाबा मन्दिर होते हुए सोहनीपट्टी स्थित गौरीशंकर मन्दिर पर पहुंची. शिव बारात में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. 
बारात में शामिल ऊंट

भोलेबाबा की बारात में हाथी, ऊंट, पशु-पक्षी समेत भूत-प्रेत के प्रतीकात्मक स्वरूप में लोग तथा पुरुष-महिलाएं भी शामिल थीं. बारात में युवा तरह-तरह के मुखौटे लगाकर डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर थिरक रहे थे और इस उत्सव की मस्ती में अबीर-गुलाल उड़ाते हुए बोल-बम के जयकारे के साथ झूमते-गाते देर शाम मंदिर स्थल पर पहुंचे. 
बारात में शामिल राम-लक्ष्मण का रुप धरे बाराती

रास्ते में भी शिव बारातियों का जगह-जगह स्वागत किया गया. गौरीशंकर मंदिर पर शिव विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद लोगों ने महाप्रसाद का ग्रहण किया. शिव बारात में शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. इधर, महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही भगवान शिव की बारात ले जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई थीं. जहां, भोलेनाथ को उनकी सवारी नन्दी पर विराजमान कर पुष्प, माला और दूध से अभिषेक किया गया.
हुड़का नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार

भगवान शिव की अलौकिक बारात का नजारा देखने के लिए पूरे शहर के विभिन्न मार्गों पर सड़क के किनारे लोग खड़े थे. हाथी, घोड़े, ऊंट पर सवार होकर चल रहे बारातियों को देखकर लोग खुद को धन्य महसूस कर रहे थे. देवलोक से पहुंचे कई देवता भी भगवान शिव के बारात में शामिल थे.
भूत के वेश में बाराती के साथ सेल्फी लेता युवक












No comments