युवराज की तूफानी पारी में उड़े वारियर्स, स्वच्छता कप का विजेता बना जय हिंद क्रिकेट क्लब ..
जवाब में वारियर्स क्रिकेट क्लब 22.2 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई .जिसमें दीपक ने 23और सत्यम ने 17 रनों का योगदान दिया. जय हिंद क्रिकेट क्लब की तरफ से महावीर और अनीश ने 3-3 विकेट तथा युवराज और हर्ष ने दो-दो विकेट लिया.
- किला मैदान में चल रहा है स्वच्छता कब इनामी क्रिकेट लीग
- युवराज ने सर्वाधिक 65 रनों का योगदान दिया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित "स्वच्छता कप" इनामी जिला क्रिकेट लीग सत्र-2019-20 में मंगलवार को जय हिंद क्रिकेट क्लब और वारियर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. जिस में जय हिंद क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वारियर्स को धूल चटा दी.
इसके पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय हिंद क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया. जय हिंद क्रिकेट क्लब क्लब की तरफ से युवराज ने सर्वाधिक 65 रनों का योगदान दिया. अंकित ने 40,रोहित ने 19,आशीष ने 15 रनों का योगदान दिया. वारियर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से अनीश ने दो, अभिजीत ने दो, संपत ने दो तथा संजीव ने एक विकेट लिया. जवाब में वारियर्स क्रिकेट क्लब 22.2 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई .जिसमें दीपक ने 23और सत्यम ने 17 रनों का योगदान दिया. जय हिंद क्रिकेट क्लब की तरफ से महावीर और अनीश ने 3-3 विकेट तथा युवराज और हर्ष ने दो-दो विकेट लिया.
मैच के दौरान अंपायर की भूमिका निरंजन कुमार और चंद्रसेन मिश्रा ने निभाई तथा स्कोरर की भूमिका में रजनीश मौजूद रहे. कल का मैच फेमस क्रिकेट क्लब, डुमराँव और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.
Post a Comment