Header Ads

दूसरे के बदले मैट्रिक की परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई ..

दूसरे दिन की परीक्षा की दूसरी पाली में दूसरे के बदले परीक्षा देता एक परीक्षार्थी पकड़ा गया. परीक्षार्थी नगर के इटाढ़ी रोड में बने फाउंडेशन स्कूल परीक्षा केंद्र में गणित की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया.

- बक्सर नगर के फाउंडेशन स्कूल परीक्षा केंद्र पर सामने आया मामला
- प्राथमिकी दर्ज करने के लिए केंद्र अधीक्षक ने दिया आवेदन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक परीक्षा के दौरान दूसरे दिन की परीक्षा की दूसरी पाली में दूसरे के बदले परीक्षा देता एक परीक्षार्थी पकड़ा गया. परीक्षार्थी नगर के इटाढ़ी रोड में बने फाउंडेशन स्कूल परीक्षा केंद्र में गणित की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया. इस बाबत केन्द्राधीक्षक धीरज कुमार ने मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिए गए अपने आवेदन में बताया है कि, नावानगर थाना क्षेत्र के आथर गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के बदले उसी गांव के ही रहने वाले अरुण कुमार सिंह के पुत्र चंदन सिंह को परीक्षा देते पकड़ा गया. ऐसे में उन्होंने चंदन सिंह नामक फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने के बात कही है.

बता दें कि, बक्सर नगर के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा चल रही है जिसमें कुल 8739 छात्र तथा 7077 छात्राएं शामिल हो रही हैं. वहीं, डुमरांव के 15 परीक्षा केंद्रों पर 6288 छात्र तथा 9225 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. पहले इनकी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद दूसरे दिन कदाचार का यह एकमात्र मामला सामने आया है.











No comments