स्वास्थ्य सेवाओं को उत्कृष्ट बनाएगा साबित ख़िदमद फाउंडेशन अस्पताल ..
साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के स्थापना का उद्देश्य उन सभी लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था जिन तक महंगी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती. ऐसे में इंटेंसिव केयर यूनिट की स्थापना के साथ फाउंडेशन अपने उद्देश्य में एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है.
- आइसीयू की स्थापना के साथ अस्पताल से जुड़ेगी रक और सेवा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साबित खिदमत फाउंडेशन एवं अस्पताल के सचिव तथा प्रख्यात उद्घोषक व समाजसेवी साबित रोहतासवी के जन्म दिवस के अवसर पर 21 फरवरी को फाउंडेशन के चीनी मिल, मौला बाबा मजार के नजदीक स्थित अस्पताल के प्रांगण में इंटेंसिव केयर यूनिट का भव्य उद्घाटन होगा.
इस बाबत जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, जरूरतमंदों तथा वंचितों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ संस्था के द्वारा नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्य भी किए जाते रहते हैं. साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के स्थापना का उद्देश्य उन सभी लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था जिन तक महंगी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती. ऐसे में इंटेंसिव केयर यूनिट की स्थापना के साथ फाउंडेशन अपने उद्देश्य में एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है.
Post a Comment