Header Ads

बड़ी खबर: हड़ताल पर गए शिक्षकों से शो-कॉज ..

इन लोगों ने पिछले 14 फरवरी को एक बैठक की थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि 17 फरवरी से आयोजित होने वाली प्रारंभिक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगे तथा इसको लेकर मशाल जुलूस निकालेंगे. बाद में उन्होंने मशाल जुलूस भी निकाले तथा हड़ताल में भी शामिल हो गए हैं.

- सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण.
- मैट्रिक की परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया था निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक की परीक्षा के दौरान ही शिक्षकों की हड़ताल शुरू हो गई है. उधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि, जो लोग किसी भी प्रकार से परीक्षा के संचालन में बाधक बन रहे हैं. उनके विरुद्ध उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए.

इस निर्देश के आलोक में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 5 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है. दरअसल, इन लोगों ने पिछले 14 फरवरी को एक बैठक की थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि 17 फरवरी से आयोजित होने वाली प्रारंभिक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगे तथा इसको लेकर मशाल जुलूस निकालेंगे. बाद में उन्होंने मशाल जुलूस भी निकाले तथा हड़ताल में भी शामिल हो गए हैं.

जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि, शिक्षक लाल नारायण राय, कृष्ण बिहारी राय, अजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह तथा अजीत कुमार सिंह के विरुद्ध शो कॉज किया गया है.











No comments