Header Ads

शहीदों की याद में युवाओं ने किया रक्तदान ..

शहीद हुए सैनिकों की याद में उनके संगठन अंत्योदय सेवा संस्थान के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के लोगों तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. 
- शहीदों को नमन करने का अपनाया अनोखा तरीका.
- विभिन्न सामाजिक व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में हुआ रक्तदान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहीदों को नमन करने के सबके अपने अपने तरीके होते हैं. हालांकि, कुछ लोग शहीदों की कुर्बानी को अपनी प्रेरणा मानकर देश व समाज के लिए कुछ ऐसा करते हैं जो सबके लिए एक उदाहरण बन जाता है. ऐसे ही एक कार्यक्रम में बक्सर के युवा नेता गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में उनके संगठन अंत्योदय सेवा संस्थान के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के लोगों तथा युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. 

इस बाबत जानकारी देते हुए गिट्टू तिवारी ने बताया कि, रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, राज कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश चौबे, बक्सर शिक्षक संघ के धनंजय मिश्रा, अमेरिकन इंग्लिश कोचिंग संस्थान के राहुल जायसवाल के साथ साथ कई प्रबुद्धजन मौजूद थे. गिट्टू ने बताया कि कई बार ऐसी विकट परिस्थिति आती है। जब हॉस्पिटल में मरीज खून के संकट से जूझ रहे होते हैं और उस समय पर खून नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिविर निश्चित रूप से अपना एक अहम स्थान रखते हैं. उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों का हार्दिक धन्यवाद देते हुए बताया कि, रक्तदान का महादान करने वालों में डॉ. विष्णु शर्मा, राहुल जायसवाल, बंटू चौबे, हिमांशु यादव, सतीश पांडेय, समीर कुमार, अमृत गुप्ता, चितरंजन ओझा, राहुल यादव, ऋषि कांत पांडेय, मुकेश कश्यप, आनंद राय, हरिशंकर यादव, जयप्रकाश गुप्ता, विशाल कुमार, अशोक कुमार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.











No comments