Header Ads

बक्सर जिलाधिकारी का मध्य प्रदेश संवर्ग में हुआ स्थानांतरण, नए जिलाधिकारी बने अमन समीर ..

श्री समीर अगले अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित रहेंगे. विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने इस आदेश का पत्र निर्गत करते हुए बक्सर के जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश संवर्ग में अपना योगदान देने की भी बात कही है.

- बक्सर के जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह का एमपी संवर्ग में स्थानांतरण
- पूर्णिया के उप विकास आयुक्त है अमन समीर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के कुल 12 जिलाधिकारियों समेत कुल 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसी क्रम में बक्सर के जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह का स्थानांतरण उनके पूर्व में दिए गए आवेदन के आलोक में मध्यप्रदेश संवर्ग में कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ़ बक्सर के जिलाधिकारी के रूप में पूर्णिया के उप विकास आयुक्त अमन समीर को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया गया है.

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि श्री समीर अगले अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित रहेंगे. विभाग के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी ने इस आदेश का पत्र निर्गत करते हुए बक्सर के जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश संवर्ग में अपना योगदान देने की भी बात कही है.











No comments