Header Ads

बक्सर के बाद अब चौसा में भी शुरू हुआ गंगा स्वच्छता अभियान ..

श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए युवाओं ने कहा कि फूल, अगरबत्ती, प्लास्टिक, कपड़ा, लकड़ी, शीशा, पत्थर इत्यादि को गंगा के पवित्र जल में प्रवाहित करने से परहेज करने की आवश्यकता है. तभी पतित पावनी गंगा कालांतर तक सुरक्षित रह पाएंगी. 

- चौसा में युवाओं की टोली ने मल्लाह घाट पर चलाया सफाई अभियान
- बक्सर के रामरेखा घाट पर चला स्वच्छता अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर बक्सर के बाद अब चौसा में भी हर रविवार को गंगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लगातार दसवें रविवार को चौसा के युवाओं ने स्थानीय मल्लाह घाट पर सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक श्रमदान किया. श्रमदान के द्वारा उन्होंने न सिर्फ गंगा से प्लास्टिक तथा अन्य कचरे को बाहर निकाला बल्कि, घाटों की भी साफ-सफाई की. मौके पर श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए युवाओं ने कहा कि फूल, अगरबत्ती, प्लास्टिक, कपड़ा, लकड़ी, शीशा, पत्थर इत्यादि को गंगा के पवित्र जल में प्रवाहित करने से परहेज करने की आवश्यकता है. तभी पतित पावनी गंगा कालांतर तक सुरक्षित रह पाएंगी. 

श्रमदान के दौरान भरत पांडेय हरिराम वर्माय, मंगल देव पासवान, सुशील चौरसिया, श्रीराम चौधरी, बलराम चौधरी, सुनील चौधरी ,राजकुमार चौधरी, गोविंद चौधरी, जितेंद्र चौधरी चंदन वर्मा, पप्पू चौरसिया, नीरज चौरसिया, अजीत गुप्ता, गोलू चौरसिया, दिवाकर गुप्ता, बरमेश्वर मालाकार सोनू चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.

इसके अतिरिक्त बक्सर में रामरेखा घाट पर छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी के संयोजन में 276 वें रविवार को भी गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा जिसमें छात्रशक्ति के तमाम युवाओं तथा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय पंडा समाज के लोगों ने श्रमदान किया.















No comments