Header Ads

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के विरुद्ध अनिल कुमार ने किया शंखनाद, 18 को मानव श्रृंखला, युवाओं का मिला समर्थन ..

बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का तबेले के रूप में तब्दील हो जाना भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य तथा शिक्षा में सुधार सबसे पहले जरूरी है. उन्होंने बताया कि बक्सर में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्यकर्ता लगातार कार्य करेंगे. जरूरत पड़ी तो चिकित्सा पदाधिकारी का घेराव भी किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं के साथ जविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

- सैकड़ों युवाओं ने ली सदस्यता, पार्टी में हुए शामिल हुए
- 18 फरवरी को बनेगी मानव श्रृंखला,सफल बनाने का सबने लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी क्रम में जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा आज बक्सर नगर भवन में मिलन समारोह सह कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार मौजूद रहे. उनके समक्ष राजेश कुशवाहा को बक्सर ज़िलाध्यक्ष और संदीप स्वराज को छात्र ज़िलाध्यक्ष, बक्सर बनाया गया साथ ही जिले के कई महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पार्टी में शामिल हुए.


मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए आगामी 18 फरवरी को राजधानी पटना में बनने वाली बेरोजगारी, भ्रष्‍टाचार, सीएए व शिक्षा की बदहाली के खिलाफ एक मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए आमन्त्रण भी दिया. 

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के विरोध में बन रही है मानव श्रृंखला:

उन्होंने कहा कि युवाओं का पार्टी की और बढ़ता रुझान हमारे लिए सकारात्मक है क्योंकि, आज युवा मौजूदा सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं.  वहीं, उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी, भ्रष्‍टाचार, सीएए व शिक्षा की बदहाली के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनने के संकल्प भी दिलाया.  उन्होंने स्पष्ट किया कि, मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए उनके द्वारा किसी पर कोई दबाव नहीं दिया जाएगा.

कहा, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए बक्सर में चलेगा अभियान:

इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बक्सर में सदर अस्पताल की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का तबेले के रूप में तब्दील हो जाना भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य तथा शिक्षा में सुधार सबसे पहले जरूरी है. उन्होंने बताया कि बक्सर में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्यकर्ता लगातार कार्य करेंगे. जरूरत पड़ी तो चिकित्सा पदाधिकारी का घेराव भी किया जाएगा.

अनिल कुमार ने नीतीश कुमार द्वारा जल जीवन हरियाली मानव श्रृंखला पर सवाल खड़े किये. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार ने दहेज बंदी के लिए श्रृंखला बनायी, मगर क्‍या बिहार में दहेज बंद हुआ ? शराबबंदी के लिए श्रृंखला बनायी, मगर आज धड़ल्‍ले से शराब की होम डिलवरी हो रही है. राजधानी पटना में ही थाने में पुलिस कर्मी शराब बंदी के बावजूद शराब का जश्‍न मना रहे थे. उन्‍होंने जदयू और भाजपा पर सूबे में शराब ब्रिकी का सिंडिकेट बनाने का आरोप भी लगाया. उन्‍होंने कहा कि आज बिहार में शराब बिक्री में नेता-पदाधिकारी की संलिप्‍तता बराबर की है.

उन्होंने कहा कि, शाहाबाद की जनता को नेताओं ने हमेशा भूलने का काम किया है. यही वजह है कि आज ना तो यहां कोई ढंग का अस्पताल है और ना ही यहां शैक्षणिक माहौल है. युवा बेरोजगार हैं. 15 सालों में सरकार ने कोई विकास नहीं किया. बक्सर समेत पूरे बिहार में जनता बदहाली की शिकार है. महंगाई उच्चतम स्तर पर है. हिंसा चरम पर है. अच्छे दिन और बिहार में बहार लाने वालों ने हमे छलने का काम किया है. धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. किसान निराश हैं. अब वह समय आ गया है, जब हमें जनविरोधी, महाजंगल राज वाली डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकना है.  मौके पर तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश, महासचिव  चक्रवर्ती चौधरी, अमन कुमार समेत कई 











No comments