Header Ads

गणेश यादव, चंदन गुप्ता समेत तीन को भेजा गया भागलपुर जेल ..

ऐसे में जेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार की सुबह विशेष वाहन से तीनों कैदियों को भागलपुर के लिए रवाना किया गया. इसके पूर्व चूना व्यवसायी हत्याकांड में आरोपी शेरु सिंह को भी भागलपुर केंद्रीय कारा स्थानांतरित किया गया था जहां वह पिछले 2 वर्ष से अपनी सजा भुगत रहा है.

- सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया कदम.
- छह माह तक भागलपुर जेल में बंद रहेंगे तीनों बंदी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हत्या, आर्म्स एक्ट तथा शराब तस्करी जैसे आरोपों को झेल रहे तीन कुख्यात कैदियों को बक्सर से भागलपुर केंद्रीय कारा के लिए स्थानांतरित किया गया है. बताया जा रहा है कि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है.

इस बाबत एसपी के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नया बाजार के रहने वाले गणेश यादव तथा डुमराँव के निवासी चंदन गुप्ता तथा कुंजन गिरी तीन कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बक्सर से भागलपुर के लिए रवाना किया गया. जिन्हें 6 माह तक वही रखा जाएगा.

स्थानांतरण की प्रक्रिया बेहद गोपनीय रखी गई थी. बता दें कि, जर्जर हो चुके भवन में अति संवेदनशील मामलों के बंदियों को रखे जाने से सुरक्षा में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही थी. ऐसे में जेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार की सुबह विशेष वाहन से तीनों कैदियों को भागलपुर के लिए रवाना किया गया. इसके पूर्व चूना व्यवसायी हत्याकांड में आरोपी शेरु सिंह को भी भागलपुर केंद्रीय कारा स्थानांतरित किया गया था जहां वह पिछले 2 वर्ष से अपनी सजा भुगत रहा है.















No comments