Header Ads

जिलाधिकारी के निरीक्षण में गायब अधिकारियों पर शो कॉज ..

निरीक्षण के दौरान कार्य पूरा नहीं होने पर जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए. अन्यथा मुखिया समेत सभी संबंधित लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी.

- राजपुर क्षेत्र में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
- गायब मिले प्रखंड कर्मी व शिक्षक, पंचायत में काम ना होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह बुधवार को अचानक से राजपुर प्रखंड पहुंच गए. डीएम को अचानक से पहुंचे देखकर अधिकारियों तथा कर्मियों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान वहां एक भी पंचायत सचिव मौजूद नहीं थे. इसके अतिरिक्त बगैर सूचना के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार यादव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धनंजय कुमार गायब मिले. जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का नाम दर्ज कर स्पष्टीकरण की मांग कर दी है. डीएम ने बताया कि, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसके बाद डीएम कुनौली मध्य विद्यालय पहुंचे जिलाधिकारी ने मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की इस को लेकर शिक्षकों में भी हड़कंप मचा रहा. 

डीएम के विद्यालय पहुंचते ही इधर-उधर भटक रहे शिक्षक दौड़ते भागते अपनी कक्षाओं के तरफ पहुंच गए. वहीं, विद्यालय से बगैर सूचना के गायब प्रधानाध्यापक शंकर पति ओझा, शिक्षिका मीरा कुमारी तथा कुमारी प्रियंका सिंह गायब मिली. इसके बाद जिलाधिकारी ने खीरी पंचायत के वार्ड संख्या 10, 11 12 तथा रसेन पंचायत के वार्ड संख्या 4,5 और 1 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्य पूरा नहीं होने पर जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए. अन्यथा मुखिया समेत सभी संबंधित लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी. मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.















No comments