Header Ads

नगर में पाहवा रेस्टोरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन ..

राजा पाहवा ने बताया कि उनके द्वारा ग्राहकों को एक ही छत के नीचे तमाम तरह के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में पहुंचने वाले लोगों को एक सुखद अहसास हो इसके लिए इंटीरियर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. 

- एक ही छत के नीचे फूड आइटम्स की विशाल रेंज
- मॉकटेल लस्सी आइसक्रीम समेत होम डिलीवरी की भी व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खाने के शौकीनों के लिए बक्सरमें एक शानदार रेस्टोरेंट का उद्घाटन बुधवार को किया गया. पाहवा रेस्टोरेंट के नाम से खुले इस रेस्टोरेंट के संचालक पाहवा होंडा के प्रोपराइटर राजा पाहवा है. बुधवार को रेस्टोरेंट का उद्घाटन उनकी माता सुदेश पाहवा के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में डुमराँव विधायक ददन यादव, बक्सर विधायक संजय तिवारी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अरुण कुमार तिवारी, करतार सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पंकज मानसिंहका, लोजपा नेता सुप्रभात गुप्ता, समाजसेवी ओम जी यादव समेत नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

जानकारी देते हुए प्रोपराइटर ने बताया कि, उनके रेटोरेंट के मेनू में इंडियन, साउथ इंडियन, कबाब एवं सभी प्रकार के भोजन के आइटम्स मौजूद है. इसके साथ ही मॉकटेल, लस्सी इत्यादि की व्यवस्था भी उनके यहां की गई है. इसके साथ ही उनके यहां बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है. 

राजा पहवा ने बताया कि उनके द्वारा ग्राहकों को एक ही छत के नीचे तमाम तरह के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में पहुंचने वाले लोगों को एक सुखद अहसास हो इसके लिए इंटीरियर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. उन्होंने बताया कि, बक्सर के लोगों को उनके तरफ से एक बेहतर तोहफ़ा है.















No comments