बड़ी ख़बर: कारबाइन समेत हथियारों का जखीरा लेकर निकला था युवक, बड़े खून खराबे की थी तैयारी, लेकिन ..
वह उन लोगों की हत्या कर जमीन पर कब्जा करने के साजिश रच रहा था. जिसके अंतर्गत वह इन हथियारों को लेकर गाजीपुर जा रहा था जहां वह कारबाइन में आई कुछ तकनीकी खराबी को ठीक कराने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देता. लेकिन तब तक पुलिस ने उसे धर दबोचा.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र पुलिस को मिली सफलता.
- हथियारों में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त कराने के लिए गाजीपुर जा रहा था युवक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसके तहत पुलिस ने हथियारों की तस्करी में शामिल होने की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक की गिरफ्तारी के बाद जो सच सामने आया. वह बेहद चौंकाने वाला था. उक्त युवक अत्याधुनिक हथियारों को लेकर उसकी मरम्मत के यूपी के गाज़ीपुर जा रहा था. हथियारों की मरम्मत कराने के बाद वह जमीनी विवाद मामले में अपने एक विरोधी की हत्या करने वाला था. हालांकि, उसकी यह साजिश कामयाब नहीं हो सकी तथा पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही साथ पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों के जखीरे को भी बरामद किया है. हालांकि इस दौरान एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
इस बाबत एक प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो हथियार तस्कर हथियारों का जखीरा लेकर बक्सर सिकरौल लोहार मार्ग से गुजर रहे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया तत्पश्चात टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भभुअर गांव के सामने नहर रोड में बने तीनमूहानी के पास से अजीत कुमार सिंह, पिता- स्वर्गीय महावीर सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त, भोजपुर जिले के तीर थाना क्षेत्र के मनिहारा गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से डीबीबीएल 12 बोर के दुनाली रेगुलर गन, एक कार्बाइन, एक मैगजीन के साथ-साथ 12 बोर के 39 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि भोजपुर जिले के बिहिया के पास एनएच-84 पर अवस्थित एक जमीन को लेकर उसका किसी के साथ विवाद है. वह उन लोगों की हत्या कर जमीन पर कब्जा करने के साजिश रच रहा था. जिसके अंतर्गत वह इन हथियारों को लेकर गाजीपुर जा रहा था जहां वह कारबाइन में आई कुछ तकनीकी खराबी को ठीक कराने के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देता. लेकिन तब तक पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसका एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा जिसे दबोचने के प्रयास किए जा रहे हैं.
छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक तथा डी.आई.यू. प्रभारी अविनाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश मालाकार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, मुकेश कुमार तथा पुलिस अवर निरीक्षक बिंदेश्वरी दुबे शामिल थे. मामले को लेकर मुफ्फसिल थाने में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 58/20 दर्ज किया गया है.
Post a Comment