Header Ads

जज्बे को सलाम: सुरक्षा में तैनात जवान ने मैट्रिक परीक्षार्थी को गोद में उठा कर पहुँचाया ..

लेकिन जब उन्होंने देखा कि परीक्षार्थी चलने में असमर्थ है तो उन्होंने तुरंत ही उसे गोद में उठाया तथा क्लास रूम तक पहुचाया. बताया जा रहा है कि, दया शंकर ठाकुर होम गार्ड जवान हैं जो छोटका दिया गांव के निवासी हैं.
- कर्तव्यनिष्ठा देखकर अभिभूत हुए डीएम और एसपी
- सभी ने की सराहना, कहा-यह है बिहार पुलिस का असली चेहरा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार की पुलिस के कारनामा कभी कभी अचंभित कर देता है. मैट्रिक परीक्षा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान परीक्षा ड्यूटी गेट पर एक परीक्षा देने आए छात्र को जब गोद में उठा कर परीक्षा सेंटर के कमरे तक ले गए तो उपस्थित लोग उसके जज्बे को सलाम करने लगे. 

हुआ यूं कि, बक्सर के डुमराँव चिलहरी परीक्षा सेंटर पर एक छात्र के पैर में बुरी तरह जख्म दिखा. यह देख सुरक्षा जवान ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए गेट पर से ही अपने एक अन्य साथी जवान के सहयोग से उसे लेकर परीक्षा हॉल तक जाने लगे. लेकिन जब उन्होंने देखा कि परीक्षार्थी चलने में असमर्थ है तो उन्होंने तुरंत ही उसे गोद में उठाया तथा क्लास रूम तक पहुचाया. बताया जा रहा है कि, दया शंकर ठाकुर होम गार्ड जवान हैं जो छोटका दिया गांव के निवासी हैं.

इस बाबत जब मीडिया कर्मियों ने परीक्षा केन्द्र के जाँच में आये डीएम राघवेंद्र सिंह और एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा को पुलिस जवान के कारनामे की जानकारी दी तो जिले के दोनों पदाधिकारियों ने पुलिस जवान को बुला कर शाबाशी देते हुए कहा कि, जवान को रिवार्ड और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.











No comments