Header Ads

बढ़ते अपराध और जागरूकता को लेकर चला औचक वाहन जांच अभियान ..

ऐसे में जहां अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में यह औचक वाहन जांच अभियान कारगर होगा, वहीं लोगों को भी हेलमेट पहनने तथा ट्रिपल लोड नहीं चलने के प्रति जागरुकता आएगी.  इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है, जिसके बाद यह नियमित रुप से चलाया जाता रहेगा. 

- सैकड़ों गाड़ियों से वसूला गया हजारों रुपए जुर्माना
- जाँच से बचने के लिए गलियों से निकलते नज़र आए वाहन चालक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन अब विशेष रणनीति पर काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लोगों में जागरुकता के लिए भी प्रशासन कृतसंकल्पित है.

रविवार को यातायात प्रभारी अंगद सिंह के नेतृत्व में मॉडल थाना चौक, ज्योति प्रकाश चौक तथा विभिन्न चौक-चौराहों पर औचक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में विशेष रूप से दो पहिया वाहनों के कागजातों तथा ट्रिपल लोड एवं हेलमेट की भी विशेष जांच की गई. इस दौरान तकरीबन 100 दोपहिया वाहनों रोक कर उनके चालकों से कागजातों की मांग करते हुए उन्हें हेलमेट पहनने की भी नसीहत दी गई. साथ ही बगैर कागजात तथा हेलमेट से चलने वाले लोगों से हजारों रुपये जुर्माना भी वसूला गया.

आपराधिक घटनाओं पर रोक के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने में होगा सहायक:

मामले की जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश के पश्चात यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, अपराधिक घटनाओं में बाइक सवार अपराधी आजकल ज्यादा सक्रिय हैं, इसके साथ ही साथ लोगों में हेलमेट पहनने तथा ट्रिपल लोड चलने से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति भी जागरूकता नहीं है. ऐसे में जहां अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में यह औचक वाहन जांच अभियान कारगर होगा, वहीं लोगों को भी हेलमेट पहनने तथा ट्रिपल लोड नहीं चलने के प्रति जागरुकता आएगी.  इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है, जिसके बाद यह नियमित रुप से चलाया जाता रहेगा. उन्होंने बताया कि, जीवन अनमोल है तथा इसे बचा कर रखना हम सब का कर्तव्य है ऐसे में हेलमेट पहनकर वाहन चलाना सबके लिए आवश्यक है.

वाहन जांच के दौरान बगैर सही कागजातों तथा बगैर हेलमेट एवं ट्रिपल लोड चल रहे वाहन चालक तो मुख्य मार्ग छोड़कर गलियों से भी निकलते नजर आए.
वीडियो:











No comments