Header Ads

विशेष अभियान चलाकर किसानों को दिया जाएगा केसीसी ऋण: डीएम

किसानों की सुविधा के लिए एक पन्ने का सरल फॉर्म बनाया गया है, जिसमें सभी किसान लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म के साथ भूमि का रिकॉर्ड एवं खाता खेसरा तथा फसल का ब्यौरा भरकर जमा करना है.

- 12 से 27 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान
- डीएम ने की बैठक, बैंकों को दिए विशेष दिशा निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार के निर्देशानुसार जिले में 12 फरवरी से 27 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण मुहैया कराने का अभियान चलाया जाएगा. इस बाबत आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, लाभार्थी जिस बैंक में उनका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि खाता है वहां पहुंचकर क्रेडिट कार्ड ऋण हेतु आवेदन कर सकते हैं. 

सरल फॉर्म करेगा राह आसान:

किसानों की सुविधा के लिए एक पन्ने का सरल फॉर्म बनाया गया है, जिसमें सभी किसान लाभार्थी आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म के साथ भूमि का रिकॉर्ड एवं खाता खेसरा तथा फसल का ब्यौरा भरकर जमा करना है किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए भी दी जानी है. वैसे किसान जो किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर है अपने संबंधित शाखा से संपर्क कर पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि 3 लाख तक किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऋण पर प्रोसेसिंग चार्ज, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज, फोलियो चार्ज या सर्विस चार्ज वगैरह नहीं लिया जाएगा.

1 लाख 60 हज़ार रुपये तक बिना मॉर्गेज के लोन:

जिलाधिकारी ने बताया कि, 1 लाख 60 हज़ार रुपये तक किसान क्रेडिट कार्ड योजना से पर रेंज में कोई मोरगेज भी नहीं करना है. किंतु, इसके ऊपर की राशि पर मॉर्गेज लेना जरूरी है. 1 लाख 60 हज़ार तक का ऋण सभी बैंक संबंधित फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर स्वीकृत करेंगे. यही नहीं सभी बैंक 14 दिनों के अंदर ऋण की स्वीकृति प्रदान करेंगे. 

बैंकों को निर्देश, किसानों तक पहुँचाए जानकारी:

उन्होंने बताया कि, सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि, वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की एक लिस्ट तैयार करेंगे जो किसान अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऋण का लाभ नहीं ले सके हैं उन किसानों से संबंधित विभाग को भी इस योजना की जानकारी देने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें. इसके लिए सभी प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान पोर्टल से एस.एम.एस. भी किया जा रहा है. जिससे वह अपने बैंक की शाखा से शीघ्र संपर्क कर सकें.















No comments