गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला महात्मा गांधी नगर, किशोर घायल ..
गोली उधर से गुजर रहे एक किशोर को जा लगी. किशोर स्थानीय निवासी अखिलेश कुमार राय का 14 वर्षीय पुत्र राज्यवर्धन राय है. बताया जा रहा है कि, वह कोचिंग से लौट रहा था.
- वाहन को साइड देने के विवाद में दो पक्षों के बीच में हो रहा था बवाल
- कोचिंग से पढ़कर लौट रहा था किशोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का महात्मा गांधी नगर मोहल्ले का इलाका मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. गोलीबारी में एक किशोर घायल हो गया जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम बाजार समिति रोड में गाड़ी को साइड देने के मामले को लेकर एक स्कार्पियो चालक तथा किसी अन्य वाहन के सवारों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते हैं मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. जिसके बाद अन्य वाहन पर सवार लोगों ने स्कार्पियो वाहन का पीछा करते हुए उसे उसे खदेड़ ना शुरू किया जिसके बाद वह परिवहन मंत्री संतोष निराला के बक्सर आवास जाने वाले रास्ते की तरफ मुड़ गया हालांकि, आगे जाने पर रास्ता नहीं होने के कारण उसे स्कोर्पियो कार रोकनी पड़ी. तब पीछे से पहुंच रहे लोगों ने चालक को गाड़ी से उतारकर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. यही नहीं, उन्होंने कार को क्षतिग्रस्त भी कर दिया इसी बीच हमलावरों में से किसी ने गोली चला दी. संयोगवश, गोली उधर से गुजर रहे एक किशोर को जा लगी. किशोर स्थानीय निवासी अखिलेश कुमार राय का 14 वर्षीय पुत्र राज्यवर्धन राय है. बताया जा रहा है कि, वह कोचिंग से लौट रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सदल बल पहुंच गए तथा मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि, विभिन्न वोल्वो को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment