Header Ads

वीडियो: बक्सर में खुला बिहार का पहला कैंसर डिटेक्शन सेंटर

उन्होंने बक्सर को तीर्थाटन केन्द्र बनाने से लेकर रामायण सर्किट से जोड़ने पर चर्चा की और भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बक्सर में खुले बिहार के पहले कैंसर डिटेक्शन सेंटर में मरीजों की जांच की जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें बनारस तथा मुंबई स्थित कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा. 

- बक्सर में होगी जांच मुंबई में होगा इलाज
- स्थानीय चिकित्सकों के साथ साथ मुंबई के चिकित्सक भी टेलीमेडिसिन के जरिए करेंगे उपचार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के पहले कैंसर डिटेक्शन सेंटर की शुरुआत गुरुवार को बक्सर में हुई. अब जिले के कैंसर के मरीजों को प्रारंभिक जांच के लिए बाहर नहीं जाना होगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में कैंसर जांच, टेलीमेडिसिन एवं ओपीडी की सुविधा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि बिहार का यह पहला कैंसर डिटेक्शन सेंटर है, जिसका शुभारंभ बक्सर में किया गया.

केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद ने कहा कि विश्वामित्र की तपोस्थली पर टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल द्वारा कैंसर जांच, टेलीमेडिसिन एवं ओपीडी की सुविधा का शुभारंभ कर आज उन्हें गर्व हो रहा है. उन्होंने कहा कि, भारत में बक्सर का नाम अव्वल दर्जे में स्थापित करना ही उनका लक्ष्य है. इस दौरान उन्होंने बक्सर को तीर्थाटन केन्द्र बनाने से लेकर रामायण सर्किट से जोड़ने पर चर्चा की और भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बक्सर में खुले बिहार के पहले कैंसर डिटेक्शन सेंटर में मरीजों की जांच की जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें बनारस तथा मुंबई स्थित कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा. 

कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा, टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल मुंबई के उप निदेशक डॉ.पंकज चतुर्वेदी, टाटा मेमोरियल अस्पताल मुजफ्फरपुर के हेड डॉ.रविकांत आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में एलकेम के अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर एमकेम के तरित श्रीवास्तव, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.भूपेन्द्र नाथ, भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रदीप दूबे एवं विश्वनाथ राम, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार सिंह, राजवंश सिंह, परशुराम चतुर्वेदी, शिवजी खेमका, संत सिंह, नितिन मुकेश, हिमांशु चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी समेत पार्टी के अन्य लोग एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.पंकज एवं संचालन डॉ.रविकांत ने किया.

कैंसर का इलाज करने नहीं उसे खत्म करने आए हैं : डॉ.पंकज

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल मुंबई के उप निदेशक डॉ.पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री चौबे पिछले छह साल से इस व्यवस्था की परिकल्पना कर रहे थे कि, मरीजों को उनके घर में ही इलाज की व्यवस्था उपलब्ध हो सके और आज यह धरातल पर उतरा है. उन्होंने कहा कि कैंसर डिटेक्शन सेँटर की यहां शुरूआत कर वह कैंसर का इलाज करने नहीं आए हैं बल्कि उसको खत्म करने आए हैं. वह लोगों को इतना जागरूक कर देना चाहते हैं कि लोग इसके कारकों को त्याग कर इस खतरनाक बीमारी से खुद का बचाव कर सकें. 

हर रोज होगा ओपीडी का संचालन, मरीजों की होगी स्क्रीनिग:

सदर अस्पताल में ओपीडी का संचालन हर रोज किया जाएगा. इस दौरान मुंह के कैंसर, स्तन का कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर की जांच की जाएगी. जांच के क्रम में अगर कोई संदेहास्पद मरीज मिलता है तो उसको बनारस या मुंबई रेफर किया जाएगा। इससे पूर्व टेलीमेडिसिन के जरिए उन मरीजों की जांच टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई एवं बनारस के चिकित्सकों से कराई जाएगी. इस तरह यह डिटेक्शन सेंटर लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. 

सप्ताह में एक दिन टेलीमेडिसिन से जुड़ेंगे मुंबई-बनारस के डॉक्टर:

शुरूआत में सप्ताह में एक दिन दो घंटे के लिए टेलीमेडिसिन के जरिए टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई और बनारस के चिकित्सकों को जोड़ा जाएगा. वे सप्ताह भर में जितने संभावित मरीजों को चिह्नित किया जाएगा उन्हें देखेंगे. डॉ.पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि, जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा. अगर मरीजों की संख्या अधिक हुई तो इसे हर दिन एक या दो घंटे के लिए भी किया जा सकता है. ताकि, यहां पहुंचने वाले मरीजों को सहूलियत हो सके.


जरूरी बातें:

- भारत में हर साल तकरीबन 2.50 लाख लोग तंबाकू सेवन से होने वाले कैंसर का शिकार होते हैं.

- तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों में भारत में प्रतिदिन 22 सौ लोगों की मौत होती है.

- 40 प्रतिशत कैंसर तंबाकू सेवन से होते हैं.तंबाकू के सेवन से मुंह, नाक, स्वरयंत्र, अन्न नालिका और फेफड़ों का कैंसर हो सकता है.

- तंबाकू से पेट, मूत्राशय, गुर्दा और गर्भाशय मुख के कैंसर भी हो सकते हैं. इससे उच्च रक्तचाप, सीने में दर्द और दिल का दौरा भी आ सकता है.
वीडियो: 











No comments