100 रुपये में बेचा जा रहा 50 रुपये का सैनिटाइजर, मास्क हुआ आउट आफ स्टॉक ..
दूसरी, तरफ डेटॉल का जो सैनिटाइजर 99 रुपये में एक के साथ एक मुफ्त मिलने वाला सैनिटाइजर अब 100 में एक की कीमत पर बेचा जा रहा है. हालात यह है कि, मास्क से लेकर सेनेटाइजर अब तक आउट ऑफ स्टॉक हो गया है.
- कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी चिंता से सतर्क हैं लोग
- कालाबाज़ारी के कारण कई गुना अधिक दाम पर हो रही बिक्री.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर में लोग सतर्कता बरत रहे हैं. सभी साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक के उपाय कर रहे हैं. जिसके कारण नगर में जहां सैनिटाइजर के बिक्री बढ़ गई है वहीं, मास्क को भी कई गुना अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है. हालात यह है कि मास्क अब ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया है.
आम दिनों में जहां साफ-सफाई को लेकर लोग बहुत ज्यादा सतर्कता नहीं अपनाते, लेकिन, अब कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए लोग साफ सफाई के प्रति भी ज्यादा जवाबदेह तथा जिम्मेदार हो गए हैं.
नाम न छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि, कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सतर्कता के मद्देनजर आम दिनों में 10 रुपये में बेचे जाने वाले मास्क को आसानी से 30 से 40 रुपये में बेच दे रहे है. वहीं, 25 रुपये के मास्क को 70 रुपये तक में बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि, वर्तमान में मास्क आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. पटना में भी अभी इसका स्टॉक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. दूसरी, तरफ डेटॉल का जो सैनिटाइजर 99 रुपये में एक के साथ एक मुफ्त मिलने वाला सैनिटाइजर अब 100 में एक की कीमत पर बेचा जा रहा है. हालात यह है कि, मास्क से लेकर सेनेटाइजर अब तक आउट ऑफ स्टॉक हो गया है.
सर्दी-जुकाम होने पर लोग बरत रहे सतर्कता:
साबित खिदमत अस्पताल के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, कोरोना वायरस को लेकर सर्तकता बरत रहे अब सर्दी जुकाम होने पर सीधे चिकित्सक से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, बीते वर्षो की अपेक्षा इस बार बदलते मौसम में सर्दी जुकाम के शिकार मरीजों की संख्या उनके यहां बढ़ी है. चिकित्सक ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता तो है ही व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
Post a Comment