आंदोलनरत शिक्षकों पर कार्रवाई शुरु, 84 को किया गया निलंबित ..
थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी वहीं, सोमवार को उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बक्सर जिला परिषद नियोजन इकाई से संबंधित 84 शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई की है.
- जिला परिषद नियोजन इकाई के द्वारा नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई.
- शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंशा तथा सरकार के निर्देश पर डीडीसी ने की कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में योगदान नहीं करने तथा इसका बहिष्कार करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है. पहले जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 177 शिक्षकों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी वहीं, सोमवार को उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बक्सर जिला परिषद नियोजन इकाई से संबंधित 84 शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई की है.
इस बाबत जानकारी उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा तथा राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अलग-अलग नियोजन इकाइयों के द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. जिसके तथा जिला परिषद नियोजन इकाई के अंतर्गत एमवी कॉलेज के 24 तथा एमपी उच्च विद्यालय के 40 शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है.
प्रशासन के द्वारा की गयी इस कार्रवाई के बाद आंदोलनरत शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि, समान काम के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान कई शिक्षकों के द्वारा शैक्षणिक कार्यों का भी बहिष्कार कर दिया है.
Post a Comment