Header Ads

नगर में चला अभियान, छह युवकों, दो किशोरियों समेत आठ हिरासत में ..

इसके साथ ही इसके लिए बनाए गए अलग रजिस्टर में पकड़े गए तमाम युवकों के नाम पता के साथ दर्ज किया जा रहा है. जिससे भविष्य में दुबारा पकड़े जाने पर गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.

- लंबे अंतराल के बाद शुरू किया गया ऑपरेशन मजनू
- अभिभावकों को बुलाकर किया गया हवाले, पुनः पकड़े जाने पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा नाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छेड़छाड़ के विरुद्ध पुलिस का ऑपरेशन मजनूं लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है. सोमवार को इसके तहत की गई कार्रवाई में पुलिस ने छह युवकों के साथ ही दो किशोरियों को भी हिरासत में ले लिया है. सभी को देर शाम उनके अभिभावकों को थाने पर बुलाने के बाद सख्त हिदायत देते हुए सुपूर्द कर दिया गया.

युवतियों और स्कूली छात्राओं के साथ आए दिन हो रही छेड़खानी की घटनाओं को देखते हुए राज्य स्तर पर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मजनूं चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के इर्द गिर्द मटरगश्ती करने वाले युवकों की धर पकड़ की जा रही है. पुलिस हिरासत में लिए गए ऐसे सभी युवकों को पहली बार उनके अभिभावकों को थाना बुलाकर सख्त चेतावनी देते हुए सौंप दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसके लिए बनाए गए अलग रजिस्टर में पकड़े गए तमाम युवकों के नाम पता के साथ दर्ज किया जा रहा है. जिससे भविष्य में दुबारा पकड़े जाने पर गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.


दसअसल, परीक्षाओं का दौर चलने के कारण जिले में अभियान को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था. सोमवार को एक बार फिर पुलिस ने इस अभियान को चलाते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अलावा पार्क आदि स्थानों पर अपनी चौकसी बढ़ा दी. इसकी जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को चलाए गए अभियान के तहत एमपी उच्च विद्यालय के गेट पर अनावश्यक मटरगश्ती करते चार युवकों को हिरासत में लिया गया था. वहीं, नाथ बाबा मंदिर के पास से दो किशोरियों को दो युवकों के साथ हिरासत में ले लिया गया. पूरे दिन थाना पर बैठाने के बाद शाम के समय सभी को दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने की सख्त हिदायत देते हुए उनके अभिभावक को सुपुर्द कर दिया गया.  थानाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं का दौर समाप्त होने के बाद पुन: अभियान को शुरू कर दिया गया है.












No comments