Header Ads

लॉक डाउन के दौरान खुली रहेंगी आवश्यक दुकानें, माल लेकर आएंगे वाहन, गैस की होगी होम डिलीवरी ..

इसके अतिरिक्त नगर में यदि सब्जी विक्रेता किसी एक स्थान पर हैं और उनके चलते वहां ज्यादा भी लग रही है तो उनकी दुकानों को दूर-दूर तक लगाने का निर्देश दिया जा सकता है. डीएम ने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट में डाइनिंग नहीं हो सकती लेकिन लोगों के घरों पर होम डिलीवरी के माध्यम से खाना पहुंचाया जा सकता है. 

- जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक किया गया है लॉक डाउन
- घर से नहीं निकले लोग, डीएम ने  की अपील


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए यह स्पष्ट किया कि, लॉक डाउन के दौरान खाने-पीने की सामग्रियों के साथ साथ सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि, जनता को सामान की खरीदारी को लेकर बहुत ज्यादा हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. सभी सामान सभी दुकानों पर पहले की तरह उपलब्ध उपलब्ध रहें इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है. विशेष आवश्यकता पड़ने पर लोग घरों से निकल सकते हैं. लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उनके घर पर ही मिलेंगी जिसके लिए वह 104 नंबर पर फोन कर सकते हैं. 

डीएम ने कहा कि, लोगों को यह समझना चाहिए कि इस लॉक डाउन में खाने पीने की चीजों की बिक्री जारी रहेगी. घरों से बिना मतलब सड़क पर नहीं निकलना है. इससे संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाएगा. 

जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में लॉक डाउन, सब्जी विक्रेता दूर-दूर लगाएंगे अपनी दुकानें: 

डीएम ने बताया कि, जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय में लॉक डाउन पूरी तरह से है. इसके अतिरिक्त नगर में यदि सब्जी विक्रेता किसी एक स्थान पर हैं और उनके चलते वहां ज्यादा भी लग रही है तो उनकी दुकानों को दूर-दूर तक लगाने का निर्देश दिया जा सकता है. डीएम ने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट में डाइनिंग नहीं हो सकती लेकिन लोगों के घरों पर होम डिलीवरी के माध्यम से खाना पहुंचाया जा सकता है.

गोल्ड लोन कंपनी रहेगी बंद, रसोई गैस की जारी रहेगी होम डिलीवरी:

डीएम ने स्पष्ट किया कि, सभी चिकित्सकीय संस्थान, टेलीकॉम कंपनियां, बैंकिंग एवं एटीएम, डेयरी एवं फल सब्जियों की दुकानें आटा मिल मसाला दवा की दुकानें पेट्रोल पंप गैस एजेंसी(होम डिलीवरी के साथ) पोस्ट ऑफिस कोरियर सेवाएं खुली रहेंगी. हालांकि, गोल्ड लोन कंपनियां बंद रहेंगी.

अलग-अलग कोषांगों का हुआ है गठन:

उन्होंने बताया कि ब्लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए होम कोरन्टाइन कोषांग, मॉनिटरिंग कोषांग, आइसोलेशन कोषांग, एस ओ पी कोषांग, 104 कोषांग तथा लॉक डाउन कोषांग का गठन किया गया है. 104 कोषांग के अंतर्गत ओपीडी बंद रहने की स्थिति में 12 टीमें एक साथ काम करेंगी तथा घर पर ही चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी. वहीं, लॉक डाउन कोषांग (जिसका नेतृत्व डीएसपी हेडक्वार्टर करेंगे) लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए कार्य करेगी. इसके अतिरिक्त  सभी कोषांग अपने अपने तरीके से आपात स्थिति में सभी प्रतिबंधों को लागू करते हुए लोगों को सहायता प्रदान करने का कार्य करेंगे.

बाहर से आए 937 लोगों की हुई स्कैनिंग, स्थिति सामान्य:

जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आए लोगों की स्कैनिंग भी कराई गई कुल 937 लोगों की स्कैनिंग की गई जिसमें से 10 लोगों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया हालांकि सब की स्थिति अब सामान्य है.













No comments