वीडियो: अस्पताल में पहुंचने वाले हर व्यक्ति को किया जाए सैनिटाइज - डीएम
उन्होंने बताया कि, अस्पताल में आने वाले किसी भी रोगी के बैठने की ऐसी व्यवस्था की जाए कि, अन्य रोगियों से उनकी दूरी 1 मीटर से ज्यादा हो. साथ ही यह भी व्यवस्था रहे जिससे कि, अस्पताल पहुंचने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइज किया जा सके.
- डीएम ने लिया सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
- कहा, हर रोगी के बीच रहे कम से कम एक मीटर की दूरी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी सिविल सर्जन एवं डीपीएम से ली. बातचीत की दौरान सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि, अस्पताल में आने वाले रोगियों के बीच कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि, अस्पताल में आने वाले किसी भी रोगी के बैठने की ऐसी व्यवस्था की जाए कि, अन्य रोगियों से उनकी दूरी 1 मीटर से ज्यादा हो. साथ ही यह भी व्यवस्था रहे जिससे कि, अस्पताल पहुंचने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइज किया जा सके.
उन्होंने ने सर्दी, खांसी बुखार, के साथ-साथ सभी आवश्यक दवाओं के स्टॉक की उपलब्धता सदैव सुनिश्चित करने का निर्देश सीएस तथा डीपीएम को दिया. पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जनता को भी चाहिए कि, प्रशासनिक प्रयासों को अपनी सहभागिता से सफल बनाएं. जिलाधिकारी ने बताया कि, सदर अस्पताल के बाहर रोगियों के हाथ धोने के लिए चार-पांच पॉइंट बनाए जाएंगे जहां अस्पताल में पहुंचने से पूर्व वह साबुन से अच्छी तरह हाथ धो सके. इसके साथ ही दवा काउंटर पर अनावश्यक भीड़ ना लगे इसके लिए माइकिंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने सभी से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील करते हुए यह भी कहा कि, लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना निकले तथा घर के बुजुर्गों तथा बच्चों का खासा ख्याल रखा जाए. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ साथ एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय डुमराव अंचलाधिकारी विजय कुमार झा, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार समेत अस्पताल कर्मी मौजूद थे.
वीडियो:
Post a Comment