Header Ads

उफ्फ ये राजनीति ! छात्र नेता ने गंगाजल से की महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई ..


बक्सर जिला के भाजपा के एक बड़े नेता के द्वारा महात्मा गांधी को संक्रमित कर जनता को पैनिक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, जब तक महात्मा गांधी के हम जैसे विचारों को मानने वाले लोग जिंदा हैं तब तक गोडसे के भक्तों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया जाएगा.

- कहा, गोड्से भक्तों के द्वारा किया गया था अशुद्ध
- बताया, मास्क लगाकर गांधीजी के विचारों को रोकने का प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:कुछ दिन पूर्व जहां भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दूबे द्वारा महात्मा गांधी को मास्क पहनाकर राजनीति की एक नई परंपरा शुरू करने की कोशिश की गई थी वहीं, उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब राष्ट्रीय जनता दल के छात्र नेता रामाशंकर कुशवाहा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को गंगाजल से धोया. शनिवार को राजद के छात्र नेता रामाशंकर सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में युवाओं ने कमलदह पोखरा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को गंगाजल से धोकर साफ किया गया.
          
छात्र नेता ने कहा कि, गोडसे को मानने वाले लोगों ने गांधी जी के प्रतिमा को अशुद्ध कर दिया जिसे आज शुद्ध किया गया. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एक नेता  के द्वारा द्वारा गांधी जी के प्रतिमा को पोखर के दूषित जल से धोया एवं उनके मुंह पर मास्क लगाकर उनके विचारों को बंद करने का कुत्सित प्रयास किया गया. छात्र नेता ने कहा कि भाजपा के कई बड़े नेता एवं प्रवक्ता गोडसे को अपना आदर्श मानते हैं.
           
छात्र नेता ने कहा कि, एक तरफ देश के प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर के पैनिक ना होने का संदेश दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बक्सर जिला के भाजपा के एक बड़े नेता के द्वारा महात्मा गांधी को संक्रमित कर जनता को पैनिक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, जब तक महात्मा गांधी के हम जैसे विचारों को मानने वाले लोग जिंदा हैं तब तक गोडसे के भक्तों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया जाएगा.

कार्यक्रम में राजद नेता राजेश मंडल, सुमन शेखर, आशीष चौरसिया, विवेक यादव, विवेक कुमार, राकेश यादव, सुधीर गुप्ता, चंदन कुमार, आनंद कुमार, विशाल भैरव के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.













No comments