वीडियो: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्रीय कारा बरत रहा विशेष सतर्कता ..
कोरोना वायरस नामक संक्रमण को रोकने के लिए साफ सफाई के तमाम इंतजाम जेल के अंदर भी किए गए हैं. कैदियों को जहां लाइफर साबुन का वितरण किया गया है वहीं, सर्दी, खांसी से ग्रसित कैदियों तथा सुरक्षा तथा जेल कर्मियों के पहनने के लिए जेल के अंदर ही मास्क बनाए गए हैं.
- जेल में प्रवेश से पूर्व हो रही कैदियों की जाँच.
- स्वच्छता के नियमों के अनुपालन का दिया गया है सभी को निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जेल प्रशासन भी काफी एहतियात बरत रहा है. जेल में आने वाले हर कैदी के आने से पूर्व सदर अस्पताल में बेहतर ढंग से जांच कराई जा रही है कि, कहीं उसे कोरोना का संक्रमण तो नहीं. जांचोंपरांत उन्हें जेल परिसर में दाखिल होने दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, धीरे-धीरे महामारी का रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस नामक संक्रमण को रोकने के लिए साफ सफाई के तमाम इंतजाम जेल के अंदर भी किए गए हैं. कैदियों को जहां लाइफर साबुन का वितरण किया गया है वहीं, सर्दी, खांसी से ग्रसित कैदियों तथा सुरक्षा तथा जेल कर्मियों के पहनने के लिए जेल के अंदर ही मास्क बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि, कैदियों को स्वच्छता के उपायों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ मुलाकातियों के आने पर भी रोक लगा दी गई है. जेल अधीक्षक ने बताया कि, सेंट्रल जेल में एक साथ तकरीबन साढ़े 12 सौ कैदी तथा जेल की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी अपने परिजनों के साथ रहते हैं. सभी कैदियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त ओपन जेल तथा महिला मंडल कारा में भी रहने वाले कैदियों तथा सुरक्षाकर्मियों को साफ सफाई रखने तथा संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपनाने का निर्देश दिया गया है.
वीडियो:
Post a Comment