Header Ads

प्रशासन ने जारी की मूल्य तालिका, मुनाफाखोरी में चार दुकानदार गिरफ्तार, सामान जब्त ..

एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना सीधे उनको दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि, प्रशासन के द्वारा आवश्यक सामानों की एक मूल्य तालिका जारी कर दी गई है जिससे ज्यादा कीमत पर बेचने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जा सकती है.



- सिमरी तथा चौसा से हुई गिरफ्तारी, डुमरांव में भी चला जाँच अभियान.
- प्रशासन के द्वारा जारी की गई हम मूल्य तालिका अधिक कीमत पर नहीं बेच सकते सामान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रशासन के द्वारा लाख मनाही के बावजूद मुनाफाखोरी के चक्कर में दुकानदार बढ़ी हुई कीमतों पर  खाने-पीने की वस्तुएं बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, प्रशासन भी ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है. एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना सीधे उनको दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि, प्रशासन के द्वारा आवश्यक सामानों की एक मूल्य तालिका जारी कर दी गई है जिससे ज्यादा कीमत पर बेचने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जा सकती है.

उधर, एसडीएम के निर्देश पर सिमरी में तय कीमत से ज्यादा पर सामान बेच रहे दो किराना दुकानदारों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने खाद्यान्न को ज़ब्त कर लिया है. डुमरांव नगर में कालाबाजारी की सूचना पर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राज गोला में सभी दुकानों की जांच की गई तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि, वह मुनाफाखोरी ना करें। ऐसा करने पर गिरफ्तारी के साथ ही सामान भी जब्त होगा. चौसा के अखौरीपुर गोला के पास ज्यादा कीमत पर बिक्री की सूचना मिलने पर की गई कार्रवाई में आलू व्यवसाय लालजी प्रसाद तथा एक मिठाई दुकानदार को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने सामान भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि, यह कार्रवाई अब लगातार तथा नियमित रूप से चलती रहेगी.













No comments