Header Ads

सामाजिक संस्था ने ग्रामीणों और बच्चों के साथ मनाया होली मिलन उत्सव ..

यह संस्था विगत 5 वर्षों से शिक्षा स्वास्थ्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में अनवरत कार्य कर रही है. यह संस्था लोगों तथा बच्चों के सामाजिक सांस्कृतिक शिक्षा के उत्थान के साथ-साथ बच्चों में सर्वांगीण विकास हेतू कंप्यूटर की शिक्षा, चित्रकारी, कराटे, सिलाई , गायन के साथ-साथ कविता पाठ कराटे इत्यादि की शिक्षा निशुल्क रुप से प्रदान करती है. 

- हावड़ा नव ज्योति संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम
- कार्यक्रम में शामिल हुए तमाम प्रबुद्धजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था हावड़ा नवज्योति के द्वारा हरकिशुनपुर गांव में होली मिलन  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच साड़ी कपड़े तथा ग्रामीण बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. कार्यक्रम में एसबीआई योनो का विशेष सहयोग रहा. मौके पर संस्था के लोगों ने बताया कि, हावड़ा नव ज्योति संस्था एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है. यह संस्था विगत 5 वर्षों से शिक्षा स्वास्थ्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में अनवरत कार्य कर रही है. यह संस्था लोगों तथा बच्चों के सामाजिक सांस्कृतिक शिक्षा के उत्थान के साथ-साथ बच्चों में सर्वांगीण विकास हेतू कंप्यूटर की शिक्षा, चित्रकारी, कराटे, सिलाई , गायन के साथ-साथ कविता पाठ कराटे इत्यादि की शिक्षा निशुल्क रुप से प्रदान करती है. पश्चिम बंगाल की धरती के साथ-साथ बिहार के दुरासन एवं हरकिशुनपुर ग्राम के साथ ही साथ हरकारनपुर (यू पी) में भी कार्य कर रही है.


होली मिलन उत्सव का में बतौर अतिथि बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार, दलसागर मुखिया रानी देवी, जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्र, जदयू के डुमराँव प्रभारी ध्रुव ओझा, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ के  जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर चौधरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष प्रीति पटेल एवं प्रदेश महासचिव मौजूद थे. इस कार्यक्रम में गाँव की पाँच महिलाओं एवं पाँच पुरुषों को होली के लिए साड़ी एवं सहयोग राशि ढ़ी गयी. इसके साथ ही साथ बच्चों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वितीय सहयोग द्वारा स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री प्रदान की गई. 

कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र यादव, रंजन पाण्डेय, पवन पांडेय,विनय शंकर यादव, मणि शंकर पांडेय, विजय खरवार का विशेष सहयोग रहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष डॉ. सिपाही सिंह एवं सचिव प्रभात मिश्र के साथ साथ पूरी टीम का विशेष योगदान रहा.














No comments