Header Ads

चकमा देकर भाग रहे युवक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार, एक हफ्ते में एक दर्जन अंदर ..

वहीं, काफी मात्रा में शराब की बरामदगी भी की गई है. इसी बीच शराब के नशे में धुत होकर फर्राटा भर रहे दो युवकों को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ एक लग्जरी कार को भी जप्त किया गया है.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से 1 सप्ताह के अंदर मिली सफलता
- गंगा के सीमावर्ती इलाकों में लगातार चलाया जा रहा अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है. अपराध कर्मियों एवं शराबियों तथा शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है. गंगा के सीमावर्ती इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह कहना है औद्योगिक थानाध्यक्ष का दिनेश कुमार मालाकार का. उन्होंने बताया कि, औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में पिछले 1 हफ्ते के भीतर जहां एक दर्जन से ज्यादा शराबी तथा शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, काफी मात्रा में शराब की बरामदगी भी की गई है. इसी बीच शराब के नशे में धुत होकर फर्राटा भर रहे दो युवकों को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ एक लग्जरी कार को भी जप्त किया गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार चलाए गए विभिन्न अभियानों के अंतर्गत 2 मार्च से लेकर अब तक तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा शराबी तथा शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही काफी मात्रा में विदेशी तथा अर्ध निर्मित देसी शराब भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया थाना क्षेत्र का एक बड़ा इलाका गंगा किनारे होने के कारण लगातार गंगा घाटों की भी निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही नियमित रूप से 3 तथा रात्रि में गश्त लगाई जा रही है. इसी क्रम में बीती रात चुरामनपुर के पास एक तेज रफ्तार लग्जरी कार को आता देख उसे रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन, चालक गाड़ी लेकर भागने लगा इसी बीच पुलिस ने खदेड़ कर चालक के साथ ही एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया. वहीं, दूसरी तरफ कार में रखी 375 एमएल शराब भी बरामद की गई. कार सवार युवकों की मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत कार को जब्त करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि, नियमित रूप से शराब तथा शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जाता रहेगा.














No comments