स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना ..
चिकित्सकों एवं नर्सों के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग में सभी पदों पर आवश्यकता अनुरूप काफी कम कर्मी पदस्थापित हैं. इसके अतिरिक्त जिले में शल्यक्रिया हेतु स्नातकोत्तर चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. साथ ही सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया के डॉक्टर की स्थाई व्यवस्था भी नहीं है.
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष |
- नेताओं ने कहा, सुधार नहीं होने पर आगे तेज होगा आंदोलन.
- प्रशासनिक व जनता की संयुक्त समिति का निर्माण करने की भी मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में सदर अस्पताल प्रांगण में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के दौरान अपने अध्यक्षीय भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि, जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं बंद पड़े उप केंद्रों, सफाई की लचर व्यवस्था, चिकित्सकों की भारी कमी एवं जांच व्यवस्था ना होने तथा तमाम समस्याओं के मद्देनजर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया था, जिलाध्यक्ष ने बताया कि, उनकी 12 सूत्री मांगे हैं जिनको ससमय नहीं पूरा किया गया तो आगे और तेज आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, जिले में स्वीकृत चिकित्सकों की संख्या 191 के मुकाबले मात्र 68 है। वहीं, नर्सों की संख्या 177 के मुकाबले केवल 38 है.
चिकित्सकों एवं नर्सों के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग में सभी पदों पर आवश्यकता अनुरूप काफी कम कर्मी पदस्थापित हैं. इसके अतिरिक्त जिले में शल्यक्रिया हेतु स्नातकोत्तर चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. साथ ही सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया के डॉक्टर की स्थाई व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, एक्सरे, सीटी-स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था भी अस्पताल में होनी चाहिए. इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था, रोगी निबंधन काउंटर का नियमित रूप से खुलना, दवाओं की उपलब्धता, आवारा कुत्तों एवं बंदरों के आतंक को देखते हुए एंटी रेबीज का इंजेक्शन की उपलब्धता, प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समय-सारणी के अनुसार चिकित्सकों की उपलब्धता एवं प्रशासनिक व जनता के संयुक्त समिति का निर्माण कर सभी विषयों पर मासिक चर्चा सुनिश्चित कराने की मांग की है.
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, रामप्रवेश तिवारी, करुणानिधि दूबे, राजर्षि राय, नंदकिशोर लाल, चितरंजन प्रसाद, दयाशंकर सिंह, युवा कांग्रेस के आशीष तिवारी, एनएसयूआई के अनुराग राज त्रिवेदी, लक्ष्मण शर्मा, कैलाश चौधरी, राजू लहरी समेत कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीमान राय ने किया.
Post a Comment