Header Ads

31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, सीबीएसई की परीक्षाएं होगी संचालित ..

सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ ना हो. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. स्कूल बंद रहने के दौरान मिड डे मील की राशि बच्चों के परिजनों के खाते में डाल दिए जाएंगे.

- सोमवार को होने वाली बैठक में होगी आदेश की समीक्षा.
- जिला स्थापना दिवस, बिहार दिवस समेत सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर अपने आवास पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बड़ी घोषणा की जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बड़ा फैसला लिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, सरकार से निर्गत आदेश पत्र के मुताबिक जिले के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल सभी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेंगी. वहीं, सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ ना हो. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. स्कूल बंद रहने के दौरान मिड डे मील की राशि बच्चों के परिजनों के खाते में डाल दिए जाएंगे. हालांकि, सोमवार को होने वाली बैठक में इस आदेश की समीक्षा की जाएगी तथा फिर कुछ और निर्णय लिया जाएगा.

नहीं मनाया जाएगा जिला स्थापना व बिहार दिवस:

17 मार्च को आयोजित होने वाला जिला स्थापना दिवस तथा 22 मार्च को आयोजित बिहार दिवस भी नहीं मनाया जाएगा.  हालांकि, आयोजन को लेकर नई तारीख का एेलान बाद में किया जाएगा. किसी भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस दौरान जिले में किसी भी तरह का कल्चरल आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं सभी स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की सभी छुट्टियां रद कर दी गई हैं. जिले के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं. 

बिहार में अबतक कोरोना वायरस के किसी मरीज की पुष्टि नहीं

बता दें कि बिहार में अब तक 60 से अधिक संदिग्धों की जांच हुई है, लेकिन किसी में भी मरीज में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण नहीं मिले हैं. वहीं, बिहार के बॉर्डर इलाकों के साथ ही बोधगया में विशेष नजर रखी जा रही है. क्योंकि वहां विदेशी पर्यटक ज्यादा आते हैं.
















No comments