Header Ads

वीडियो: बक्सर पहुंचे रामायण एक्सप्रेस के यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत ..

मदुरई से रवाना हुई रामायण एक्सप्रेस बक्सर में तकरीबन 400 यात्रियों को लेकर पहुंची हुई है. यात्री विभिन्न पर्यटन स्थलों का दर्शन करेंगे. तत्पश्चात संध्या 5:30 बजे ट्रेन बक्सर से रवाना होगी. संध्या 6:30 बजे यात्रियों की ट्रेन रघुनाथपुर पहुंचेगी 

- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की पुष्प वर्षा
- मौके पर मौजूद रहे तमाम प्रशासनिक अधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत दर्शन को निकली रामायण एक्सप्रेस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को 9:00 बजे बक्सर पहुंची. बक्सर पहुंचने के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जहां उन पर पुष्प वर्षा की गई वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया, तत्पश्चात आईआरसीटीसी के द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑटो में बिठाकर सभी यात्रियों को वामनेश्वर मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, रामेश्वर मंदिर, रामरेखा घाट इत्यादि जगहों पर ले जाया गया. वहीं, किला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें शामिल कराया गया.किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम से जुड़ी एक टेलीफिल्म यात्रियों को दिखाई गई.

इसके पूर्व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत करने के दौरान रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार समेत तमाम वरीय अधिकारी पहुंचे हुए थे. जिलाधिकारी अमन समीर  एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय डीडीसी अरविंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. इसके साथ ही भाजपा नेता अर्जित शाश्वत एवं अविरल सारस्वत के साथ साथ गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी नितिन मुकेश, निर्भय राय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.शशांक शेखर, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेता संजय सिंहसमेत तमाम भाजपा नेता मौके पर मौजूद थे.
बता दे कि, पिछले 23 फरवरी को मदुरई से रवाना हुई रामायण एक्सप्रेस बक्सर में तकरीबन 400 यात्रियों को लेकर पहुंची हुई है. यात्री विभिन्न पर्यटन स्थलों का दर्शन करेंगे. तत्पश्चात संध्या 5:30 बजे ट्रेन बक्सर से रवाना होगी. संध्या 6:30 बजे यात्रियों की ट्रेन रघुनाथपुर पहुंचेगी जहां रात 8:45 बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में रेल यात्री शामिल होंगे.


















No comments