Header Ads

अश्विनी चौबे करेंगे रामायण एक्सप्रेस के यात्रियों का स्वागत, डीआरएम समेत डीएम-एसपी रहेंगे मौजूद ..

बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे यात्रियों को रेलवे स्टेशन के समीप एक समारोह के दौरान अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत करेंगे तत्पश्चात, यात्री बक्सर भ्रमण के लिए निकलेंगे. स्वागत समारोह के दौरान दानापुर मंडल के डीआरएम, बक्सर डीएम-एसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 

- सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी ट्रेन शाम 5:30 बजे होगी रवाना, रेलवे ने की है स्वागत की भव्य तैयारी.
- डीआरएम समेत अन्य वरीय पदाधिकारी रहेंगे मौजूद, साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक के हैं बेहतर इंतजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  भारत दर्शन को लेकर मदुरै से निकली रामायण एक्सप्रेस कल सुबह बक्सर पहुंचेगी. मिली जानकारी के मुताबिक रामायण एक्सप्रेस से लगभग 400 पर्यटक भी सुबह 9 बजे बक्सर पहुंचेंगे, जिनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर व्यापक तैयारियां की गई है. बताया जा रहा है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे यात्रियों को रेलवे स्टेशन के समीप एक समारोह के दौरान अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत करेंगे तत्पश्चात, यात्री बक्सर भ्रमण के लिए निकलेंगे. स्वागत समारोह के दौरान दानापुर मंडल के डीआरएम, बक्सर डीएम-एसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 

बक्सर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु सर्वप्रथम  गंगा स्नान करेंगे तत्पश्चात विभिन्न दार्शनिक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना होंगे. शाम 5:00 बजे सभी पुनः रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तत्तपश्चात 5:30 बजे वह अगले गंतव्य रघुनाथपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. रघुनाथपुर में 8:45 बजे तक रुकने के पश्चात सभी यात्री अगले गंतव्य हाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि, यात्रियों के आगमन को लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से की गयी हैं. यात्रियों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर टेंट लगाया गया है. जहाँ उनका स्वागत किया जाएगा.

सुरक्षा के किए गए हैं व्यापक इंतजाम:

बताया जा रहा है कि, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रेलवे के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. आरपीएफ तथा जीआरपी के अतिरिक्त सुरक्षा बल रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए हैं. गुरुवार को आरपीएफ तथा जीआरपी के थानाध्यक्षों ने रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे का जायजा लिया तथा सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की.

बेहतर ढंग से की गई है रेलवे स्टेशन की साज-सज्जा:

बक्सर रेलवे स्टेशन को रंग-रोगन और मधुबनी पेंटिंग के जरिए सजाया और संवारा गया है. कोशिश की गई है कि, यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को इन नजारों से यह साफ हो जाए कि, वह भगवान राम की नगरी बक्सर में पहुंचे हैं.

स्टेशन पर लगा है बोर्ड, तीर्थ स्थलों की दर्शाई गई है दूरी:

रेलवे प्रबंधन द्वारा रेलवे स्टेशन पर एक नया बोर्ड लगाया गया है जिस पर जिले के तमाम तीर्थ स्थानों की दूरी दर्शाई गई है. बताया जा रहा है कि, यात्री अपनी सुविधानुसार तीर्थ स्थलों का चयन कर ऑटो अथवा बस के माध्यम से वहां पहुंचेंगे. आईआरसीटीसी के द्वारा ही उनके परिवहन की व्यवस्था भी की गई है.

विभिन्न रमणीक स्थानों का दर्शन करेंगे श्रद्धालु:

बक्सर दर्शन  को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को खासतौर पर भगवान श्री राम से जुड़े रामरेखा घाट, भगवान वामनेश्वर धाम के अलावे तमाम उन स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा जिनका सीधा सरोकार भगवान राम से रहा है. पर्यटक पहले गंगा स्नान करेंगे जिसके बाद वे बक्सर के तमाम रमणीक स्थलों का भ्रमण करेंगे.

जिला प्रशासन ने की है व्यापक तैयारी:

जिला प्रशासन के तरफ से पर्यटकों के स्वागत और भ्रमण से संबंधित तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. सभी स्थलों पर खासी निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. खासतौर पर  बक्सर नगर में मौजूद बक्सर का ऐतिहासिक रामरेखा घाट जिसका सरोकार सीधे भगवान राम से है वही गंगा तट पर पर्यटक गंगा स्नान के बाद गंगा का सैर भी करेंगे. रामरेखा घाट पर जिला प्रशासन की तरफ से नाव के अलावे मजिस्ट्रेट और गोताखोरों की तैनाती की गई है ताकि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. 

बक्सर में एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा एसडीपीओ सतीश कुमार सुरक्षा व्यवस्था तथा तमाम इंतजाम देखेंगे साथ ही एडीएम चंद्रशेखर झा भी इंतजामों का जायजा लेंगे. डुमरांव में एसडीओ हरेंद्र राम तथा एसडीपीओ के के सिंह व्यवस्थाओं को संभालेंगे. बताया गया है कि, तकरीबन 28 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है वहीं, 10 जगहों पर नोडल पदाधिकारी तैनात हैं.














No comments