Header Ads

लापता किशोरी का शव मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम कर रही मामले की जांच ..

किशोरी अपने घर से महज 100 फीट दूर खेत में शौच को गई थी. जहां से उठाने के बाद अपराधियों ने करीब 300 मीटर दूर रहर के खेत में ले जाकर वारदात को अंजाम देने के बाद दुबारा गांव की तरफ ही आए हैं. इस मामले में गुरुवार को भी गांव में पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही.
फ़ाइल इमेज

- गांव के ही व्यक्ति पर जताया जा रहा है दुष्कर्म तथा हत्या का संदेह
- मामले में विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही पुलिस


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बलुआं गांव से चार दिन पूर्व लापता किशोरी का शव बुधवार की शाम गांव के पश्चिम बधार से पुलिस ने बरामद कर लिया.  खोजबीन के क्रम में पता चला है कि किशोरी अपने घर से महज 100 फीट दूर खेत में शौच को गई थी. जहां से उठाने के बाद अपराधियों ने करीब 300 मीटर दूर रहर के खेत में ले जाकर वारदात को अंजाम देने के बाद दुबारा गांव की तरफ ही आए हैं. इस मामले में गुरुवार को भी गांव में पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही.

हत्या की इस वारदात के बाद से पुलिस लगातार विभिन्न पहलुओं से घटनास्थल की जांच कर हत्यारों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी है. बुधवार की शाम पटना से बुलाए गए खोजी कुत्ते से पुलिस को फिलहाल कोई खास मदद नहीं मिल सकी है. इस बीच शव के पास से निकला खोजी कुत्ता सबसे पहले बरसीम घास के उस खेत तक पहुंचा जहां से किशोरी की चप्पल, टार्च और कच्छा बरामद किया गया था. उसके बाद वहां से सीधे बंसवार होते कुत्ता एक बार फिर गांव की ओर ही बढ़ चला. पर गांव की सड़क तक जाने के बाद आगे नहीं बढ़ सका. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना को चिमनी के समीप रहर खेत में अंजाम देने के बाद अपराधी किशोरी के अंत: वस्त्र, टार्च और चप्पलें उठाकर वहां से करीब 100 मीटर दूर बरसीम के खेत में ले जाकर फेंकने के बाद दोबारा गांव की ओर ही गया है. इस बीच खोजी कुत्ते से मिली जानकारी के बाद पुलिस गुरुवार की दोपहर दुबारा गांव में अपराधियों के बारे में पता लगाने पहुंची थी. हालांकि, अभी तक अपराधियों के बारे में पुलिस को न तो कोई जानकारी मिली है और न कोई सुराग.

बताते चलें कि, शनिवार की शाम सात बजे घर से शौच को निकली मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी लापता हो गई थी। खोजबीन के क्रम में बुधवार की शाम गांव से बाहर रहर के खेत से उसका शव बरामद किया गया. किशोरी के शरीर पर कोई वस्त्र नहीं पाए जाने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार कर रही है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगातार जुटी हुई है.

मानसिक रूप से कमजोर थी किशोरी:

इस संबंध में किशोरी की बुआ ने बताया कि बचपन से ही वो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी. बावजूद इसके अपनी कोई संतान नहीं होने की वजह से भाई की बच्ची को अपने साथ रखते हुए लालन-पालन कर रही थी. मानसिक कमजोरी इस हद तक थी कि किसी के किसी भी बात का विरोध करने की उसके अंदर क्षमता नहीं थी. लिहाजा अनहोनी के बावजूद वो चिल्ला नहीं पाई होगी.

पगडंडी से होकर कोई नहीं आता

घटनास्थल का निरीक्षण और ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद यह पता चला कि किशोरी के घर से पश्चिम जहां शौच को गई थी उस तरफ सिर्फ खेत ही मौजूद हैं. उस तरफ जाने के लिए सिर्फ एक पतली सी पगडंडी मौजूद है. आम रास्ता नहीं होने की वजह से पगडंडियों से होकर भी शाम की बात तो दूर दिन में भी कोई आता जाता नहीं है. लिहाजा यह माना जा रहा है कि घटना को जिसने भी अंजाम दिया है वह घर की तरफ से ही होकर गया है और सामने दूर दिखाई दे रही चिमनी के समीप सुनसान स्थान पाते हुए वारदात को अंजाम दिया होगा.

गांव के ही किसी व्यक्ति के आरोपी होने की आशंका

दूसरी तरफ खोजी कुत्ता भी इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि घटना के बाद किशोरी की चप्पल और टार्च फेंकने के लिए रहर खेत से दूसरे रास्ता पकड़ 100 मीटर दूर घास के खेत तक गया है और वहां से फिर वह गांव की ओर ही गया है. जिसे देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि, घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि गांव का ही होगा. साथ ही अपराधी को यह बात अच्छी तरह पता होगी कि किशोरी उसके किसी भी हरकत का विरोध नहीं करने वाली है और आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.

शौचालय के अभाव में हुई वारदात:

सारे घटनाक्रम की तह में जाने पर पता चलता है कि यदि घर में शौचालय होता तो शायद किशोरी के साथ यह अनहोनी नहीं हुई होती और अपराधियों को अपनी मनमानी करने का अवसर नहीं मिला होता. किशोरी के फूफा मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्च चला पाते हैं. मृत किशोरी की बुआ ने बताया कि शौचालय के लिए आवेदन दिया गया था. बावजूद इसके न तो आज तक कोई पैसा मिला और न कोई सूचना. जिसके अभाव में अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका.

जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम:

बुधवार की शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से लापता किशोरी का शव बरामद होने के बाद गुरुवार की शाम घटनास्थल की जांच के लिए पटना से फॉरेंसिक टीम बक्सर पहुंची है. टीम के सदस्य सीधे घटनास्थल पर जाने के बाद घटना से जुड़े हर पहलू की बेहद बारीकी से जांच में जुट गए हैं.

इस बाबत जानकारी देते हुए सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयासों में लगी है. अपराधी चाहे जो भी हो उसे सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही पुलिस दम लेगी. डीएसपी ने बताया कि, इसके पहले बुधवार को अपराधियों के बारे में जल्द पता लगाने के लिए ही डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था. जिसकी मदद से काफी कुछ पता चला है. बावजूद इसके अपराधियों की पहचान अथवा उनके ठिकाने तक पहुंचने में पुलिस को कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. यहां आते ही टीम अपनी जांच में जुट गई है और हत्यारों से संबंधित सुराग ढुंढने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस को सफलता मिल जाएगी.












No comments