Header Ads

भ्रष्टाचार के विरुद्ध डीएम ने लोगों को दिया सोशल मीडिया का हथियार

सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन सीधे जिलाधिकारी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. जिलाधिकारी ने फेसबुक तथा ट्विटर पेज पर शिकायतों को प्राप्त करने तथा उनके निष्पादन संबंधी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.


- फेसबुक तथा ट्विटर पेज पर सीधे की जा सकेगी जिलाधिकारी से शिकायत
- मामलों की सुनवाई एवं त्वरित निबटान के लिए कोषांग का हुआ गठन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सोशल मीडिया के लगातार बढ़ते प्रयोग को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे आम जनमानस को भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक नए हथियार के रूप में प्रदान किया है. जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन सीधे जिलाधिकारी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. जिलाधिकारी ने फेसबुक तथा ट्विटर पेज पर शिकायतों को प्राप्त करने तथा उनके निष्पादन संबंधी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

अपने निर्देश में जिलाधिकारी ने कहा है कि, सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के लिए एक सोशल मीडिया कोषांग का गठन किया गया है. यह कोषांग फेसबुक तथा ट्विटर पेज पर लोगों के द्वारा मिल रही शिकायतों का अध्ययन करेगा फिर उन्हें एक प्रपत्र में आवेदक के नाम समस्या संबंधित अंचल प्रखंड अथवा विभाग का नाम अंकित करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगा, जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा परिवाद के आलोक में लिए गए निर्णय को प्रपत्र पर अंकित करते हुए उसे स्कैन कर सोशल मीडिया पेज पर पुनः अपलोड किया जाएगा ताकि, शिकायतकर्ता को यह ज्ञात हो सके कि उसकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई. 

सोशल मीडिया कोषांग का हुआ गठन:

जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया कोषांग का गठन किया है. जिसमें कोषांग का प्रभार विशेष कार्य प्रभारी देवेंद्र प्रसाद शाही को सौंपा गया है. इसके अतिरिक्त कोषांग में कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, आईटी सहायक रोहित कुमार एवं आईटी प्रबंधक अजीत कुमार भी शामिल किए गए हैं.












No comments