संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए खुद को न्यायिक कार्यो से अलग रखेंगे अधिवक्ता ..
न्यायिक कर्मियों तथा न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं तथा उनके परिजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्य में शामिल होने के लिए न्यायालय नहीं पहुंचेंगे.
- अधिवक्ता संघ के महासचिव ने की घोषणा
- बताया, न्यायिक कर्मियों तथा अधिवक्ताओं के हित में लिया फैसला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा भी एहतियाती कदम उठाए गए हैं, जिसके अंतर्गत अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो से विरत रहने की घोषणा की है.
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि, आगामी 31 मार्च तक न्यायालय खुलेंगे लेकिन, अब न्यायिक कर्मियों तथा न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं तथा उनके परिजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्य में शामिल होने के लिए न्यायालय नहीं पहुंचेंगे. उधर, नाम न छापने की शर्त पर एक न्यायिक कर्मी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को न्यायिक कार्यों को कुछ दिनों के लिए रोकने की आवश्यकता है.
Post a Comment