पूजा से ज्यादा पवित्रता जरूरी - एसडीएम
आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के अतिरिक्त बिना मतलब सड़कों पर घूमने से और चाय-पान से परहेज किया जाए. संभव हो तो घर पर ही सामानों को मंगवा लिया जाए. उन्होंने कहा कि, आज हर दुकानदार ऑन कॉल सामान घर पर पहुंचा सकता है हालांकि, सामान लेने से पूर्व उसको अच्छी तरह सैनिटाइज किया जाए.
बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर |
- अनुमंडल पदाधिकारी ने की अपील, कहा- ज्यादा जरूरी हो काम तो ही निकले घरों से बाहर
- स्वच्छता बनाए रखने की शांति समिति के सदस्यों से की अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा के बीच प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित जनता कर्फ्यू के सफल आयोजन के साथ ही एहतियात के तौर पर धार्मिक स्थानों पर भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई है. साथ ही साथ विभिन्न मंदिरों को आगामी 31 मार्च तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि, आज जब कोरोना वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है ऐसे में आवश्यकता है कि, लोग पूजा से ज्यादा पवित्रता पर ध्यान दें. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग अपने घरों से अनावश्यक ना निकले. मंदिरों में ना जाकर घरों से ही भगवान की मानसिक पूजा करें. आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के अतिरिक्त बिना मतलब सड़कों पर घूमने से और चाय-पान से परहेज किया जाए. संभव हो तो घर पर ही सामानों को मंगवा लिया जाए. उन्होंने कहा कि, आज हर दुकानदार ऑन कॉल सामान घर पर पहुंचा सकता है हालांकि, सामान लेने से पूर्व उसको अच्छी तरह सैनिटाइज किया जाए.
इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट इत्यादि जगहों पर जाने से परहेज किया जाए. साथ ही रेस्टोरेंट्स व अन्य दुकानों के संचालक साफ-सफाई का बेहतर ध्यान रखें. रेस्टोरेंट में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को पहले अच्छे से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाए.
उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सोमवार की सुबह समूह में ना निकल कर के एक-एक करके निकल कर सभी खुली दुकानों पर साबुन से हाथ धोने के लिए बाल्टी मग और साबुन की व्यवस्था करवाएं. संभव हो तो डिस्पेंसर के साथ बोतल लगवाएं जिससे दुकानों पर आने वाले लोग हाथ धोकर ही दुकानदार को पैसा दें और दुकानदार अपना हाथ सैनिटाइज करके ही खरीददार को सामान दे. यह बक्सर के हर नागरिक का कर्तव्य है और किसी भी तरीके से बक्सर में कोरोना वायरस का प्रसार होने से बचाना है. इसलिए सभी लोग इस मुहिम में जुड़ जाएं. समूह में ना निकलें एक-एक करके अपने स्तर से अपने आसपास में प्रयास करें. किसी को समूह में बिल्कुल इकट्ठा ना होने दें और लोगों को अपने घरों में रहने के लिए सुझाव दें.
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में लॉक डाउन की घोषणा होने के साथ ही लोगों को स्वयं से लॉक डाउन करने की आवश्यकता है.
Post a Comment