अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: सुरक्षा की कमान महिलाओं के हाथ, डीएम- एसपी ने की सराहना, फूल दे कर किया सम्मानित ..
कहा कि आज देश मे दक्षिण भारत में महिलाओं का काम हर क्षेत्र में सबसे आगे है. बस चलाने से लेकर सरकारी कार्यालयों यहाँ तक कि बैंकिंग तक महिलाओ के हाथ मे है. उन्होंने कहा कि, अब बक्सर में भी हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
- जिलाधिकारी ने कहा दक्षिण भारत में महिलाएं किसी से कम नहीं, यहां भी बढ़े आगे.
- एसपी ने कहा, महिला शक्ति को प्रोत्साहित करे हर व्यक्ति.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिलाएं आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. जमीन से लेकर आसमान तक महिलाओ ने हर जगह अपनी जगह बना ली है. आज भी भारी कार्यों में महिलाओं को फिट नहीं समझा जाता लेकिन, बक्सर पुलिस में काम करने वाली महिलाएं इस मिथक को भी तोड़ती दिख रही हैं.
महिला दिवस के अवसर पर व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था की कमान आज महिला पुलिसकर्मियों के हाथ मे दिखी. बक्सर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था के तहत ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करवाती और सड़क जाम हटाती ये महिला जवान सख्त कामों को करती महिला कर्मी आधी आबादी की असली ताकत को प्रदर्शित कर रही थी. जिलाधिकारी अमन समीर तथा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मॉडल थाना के समीप ट्रैफिक पोस्ट पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर ना सिर्फ महिलाओं की सराहना की बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया.
आमतौर पर देखा जाता है कि, जहाँ अधिकारी बैठे हो वहाँ कोई भी व्यक्ति वहाँ पहुँच कर सम्मान लेता है लेकिन, बक्सर डीएम ने स्वयं महिलाओ के पास पहुँच कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर डीएम अमन समीर ने कहा कि आज देश मे दक्षिण भारत में महिलाओं का काम हर क्षेत्र में सबसे आगे है. बस चलाने से लेकर सरकारी कार्यालयों यहाँ तक कि बैंकिंग तक महिलाओ के हाथ मे है. उन्होंने कहा कि, अब बक्सर में भी हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. डीएम ने बताया कि, महिला दिवस के अवसर पर बक्सर नगर की ट्रैफिक व्यवस्था महिला संचालित कर रही हैं.
उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि अलग-अलग आवरण में महिलाएं अपने प्रतिभाओं को दिखाती है आज हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं को आगे आने को प्रोत्साहित करें जिससे महिलाएं खुद को दुनिया के सामने साबित कर सकें.
उधर, महिला थाना की जिप्सी लेकर फर्राटे भरती महिला चालक सिपाही शिम्पी बताती हैं कि, रोज नगर में गश्त लगाने महिला जवानों के साथ निकलती हैं. सभी जगहों पर वाहन खुद ले कर जाती हैं. उन्होंने बताया कि, महिला थाना में कोई पुरुष चालक नही है इसलिए वह वाहन खुद चलाती हैं.
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार, डी.आई.यू. प्रभारी अविनाश कुमार, यातायात प्रभारी अंगद सिंह, महिला थानाध्यक्ष शुशीला सिंह, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह राजनेता, समाजसेवी नियमतुल्लाह फ़रीदी, साबित रोहतासवी समेत नगर के तमाम प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.
Post a Comment