Header Ads

सुरक्षा को लेकर बक्सर के अधिवक्ताओं का प्रदर्शन ..

उन्होंने मृत अधिवक्ता की हत्या पर शोक संतप्त परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी भी देने की मांग की. वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि, सरकार को तत्काल मुआवजा राशि, परिवार की सुरक्षा एवं आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की गई.

- युवा अधिवक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले किया प्रदर्शन
- न्यायालय के द्वार पर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार बार कौंसिल के उपाध्यक्ष एवं भागलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की निर्मम हत्या पर व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर शनिवार को युवा अधिवक्ता संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक डॉ मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में आक्रोश, प्रदर्शन तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि, विगत कई वर्षों से बिहार के अलावे पूरे देश के अधिवक्ताओ के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन लागू करने के लिए कुछ दिन पूर्व पटना में धरना एवं प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र मुख्यमंत्री बिहार को सौंपा गया था लेकिन कई बार मांग पत्र दिए जाने के बावजूद भी सरकार अधिवक्ता साथियों की सुरक्षा के लिए सरकार संवेदनशील नहीं है. प्रत्येक दिन अधिवक्ता की हत्या हो रही है लेकिन सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई ठोस पहल नही की गई जो कि निंदनीय है. उन्होंने मृत अधिवक्ता की हत्या पर शोक संतप्त परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी भी देने की मांग की. वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि, सरकार को तत्काल मुआवजा राशि, परिवार की सुरक्षा एवं आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की गई.

कार्यक्रम में अधिवक्ता रामनाथ ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील प्रसाद मालाकार, मोहम्मद फरीद, दिवाकर मिश्र, कृपाशंकर राय, सुमन कुमार श्रीवास्तव, केदार प्रसाद, पारस सिंह, मोहम्मद वसीम अकरम, सत्य प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे.














No comments