पुलिस की मुस्तैदी पड़ी महिला तस्करों पर भारी, तीन गिरफ्तार..
उत्पाद विभाग की कार्रवाई में शनिवार को तीन महिला तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों महिलाएं यूपी से शराब की बोतलें लेकर गंगा पुल के रास्ते घर जा रही थी तभी चेकपोस्ट पर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया.
- उत्तर प्रदेश में शराब की खेप लेकर आ रही थी महिला तस्कर
- एक ही गांव की रहने वाली है तीनों महिलाएं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सुबह की महिलाओं के द्वारा लगातार की जा रही मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सुबह में शराबबंदी जैसा बड़ा व ऐतिहासिक कदम उठाया गया था. हालांकि, अब मामूली फायदे के लिए महिलाएं ही शराब की तस्करी में उतर गई हैं. हालांकि, पुलिस भी ऐसी महिलाओं अथवा तस्करों को किसी कीमत पर नहीं नहीं बख्श रहा. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में शनिवार को तीन महिला तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों महिलाएं यूपी से शराब की बोतलें लेकर गंगा पुल के रास्ते घर जा रही थी तभी चेकपोस्ट पर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया.
इसकी जानकारी देते उत्पाद अवर निरीक्षक हैदर अली ने बताया कि, शनिवार की दोपहर गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर यूपी से आने वालों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में पहले एक महिला को रोककर जब उसके झोला की जांच करने के दौरान 18 बोतल बीयर बरामद किया गया. महिला की पहचान टुड़ीगंज निवासी विमला देवी के रूप में करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके थोड़ी ही देर बाद पुल से होते आ रही दूसरी महिला को 7 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान मनभावती देवी के रूप में की गई. जबकि, उसके पीछे आ रही एक अन्य महिला सीता देवी के पास से 28 बोतल 8पीएम शराब बरामद करने के साथ ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. एसआई ने बताया कि, तीनों महिलाएं टुड़ीगंज की ही रहने वाली थी. पर पुलिस को झांसा देने के लिए एकसाथ नहीं आकर बारी-बारी से आ रही थी. शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार तीनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया.
Post a Comment