Header Ads

युवा होली मिलन में एकता व सौहार्द का दिया संदेश ..

कहा कि, होली भारतीय संस्कृति का अनोखा एवं आदित्य त्यौहार है. युवाओं को राष्ट्रहित एवं समाज हित में एकता एवं सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखने में अपनी भूमिका अदा करना चाहिए. 

-  एप्टेक कंप्यूटर सेंटर में आयोजित था कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चरित्रवन स्थित ऐप्टेक परिसर में युवा होली मिलन का आयोजन हुआ. स्मृति कॉलेज एवं ऐप्टेक के छात्रों ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर आपसी प्रेम, सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश दिया.

इस अवसर पर निदेशक डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि, होली भारतीय संस्कृति का अनोखा एवं आदित्य त्यौहार है. युवाओं को राष्ट्रहित एवं समाज हित में एकता एवं सौहार्द्र का वातावरण बनाए रखने में अपनी भूमिका अदा करना चाहिए. युवा होली मिलन से पूरे बक्सर, प्रदेश, राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश देने की आवश्यकता है कि, हमारे विचार भले ही अलग-अलग हो सकते हैं परंतु राष्ट्र हित में हम सभी एक हैं. हमारी एकता को कोई भी राष्ट्र विरोधी शक्तियां खतरे में नहीं डाल सकती.

यह पर्व बुराई पर अच्छाई के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है. वक्ताओं ने यह भी कहा कि, आपसी मनमुटाव भूलकर गले मिलने का दिन है. समाज के संपन्न लोगों को समाज के असंगठित आर्थिक रूप से विपन्न लोगों के साथ होली की खुशियां बांटने चाहिए.

इस अवसर पर निदेशक ने भी सभी युवाओं को चंदन लगाकर उनके उज्जवल भविष्य एवं समरस समाज बनाने के लिए शुभकामनाएं दी.मौके पर दया शंकर ओझा, इं.रवि प्रकाश, अजीत चौबे, विशाल, शेषनाथ, अनुज्ञा, लक्ष्मी, खुशबू, नीरज, सोनी, छोटे, महिमा ,दीपक, राहुल, प्रतिभा, आर्यन, शैलेंद्र, श्रेयस, अमन, प्रवीण, सहित दर्जनों युवा- युवतियों ने भाग लिया. अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.














No comments