Header Ads

अब किसानों को किराए पर उपलब्ध होंगे कृषि संबंधित अत्याधुनिक उपकरण ..

किसानों को कस्टम हायरिंग केंद्र के माध्यम से खेती से संबंधित उपयोग में आने वाले सभी उपयोगी कृषि यंत्र एक ही जगह पर उपलब्ध कराए जाएंगे. केंद्र को स्थापित करने में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुश्री प्रियंका कुमारी एवं तनु कुमार की अहम भूमिका रही.

- सदर प्रखंड के सोनबरसा में खुला कस्टम हायरिंग सेंटर
- जीविका के द्वारा संचालित हो रहा है सेंटर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों के द्वारा सोनबरसा पंचायत के सोनवर्षा गांव में कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किया गया. कस्टम हायरिंग केंद्र से लगभग 200 जीविका दीदियों एवं पंचायत के अन्य किसान भी लाभान्वित होंगे. इससे किसान आधुनिक  रूप में कृषि कर के उत्पादन को बढ़ा सकेंगे तथा आधुनिक कृषि के जरिए किसानों को किराए पर उचित दरों पर सभी प्रकार के कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराया जाएगा. जिसका उपयोग करने के बाद वह पुनः वापस कर सकेंगे. उपयोग के एवज में उन्हें बतौर किराया मामूली राशि देनी होगी. किसानों को कस्टम हायरिंग केंद्र के माध्यम से खेती से संबंधित उपयोग में आने वाले सभी उपयोगी कृषि यंत्र एक ही जगह पर उपलब्ध कराए जाएंगे. केंद्र को स्थापित करने में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुश्री प्रियंका कुमारी एवं तनु कुमार की अहम भूमिका रही.

मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, इस केंद्र के खुल जाने से जीविका की दीदियां और किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे. कस्टम हायरिंग केंद्र से किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर, जीरो टिलेज, कल्टीवेटर, ट्रॉली, भूसा काटने वाली मशीन, रीपर जैसे आधुनिक यंत्र भाड़े पर उपलब्ध कराए जाएंगे.














No comments