एनपीआर के अद्यतीकरण को कार्यशाला आयोजित ..
कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण तन्मयता से कार्यशाला में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए जा रहे बिन्दुओं को ग्रहण कर ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनर कार्य करने के विधि के बारे में विस्तार से बताएंगे.
- समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी ने किया कार्यशाला का उद्घाटन.
- कर्मियों को दिए बिंदुओं को ग्रहण कर कार्य करने के निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दस वर्षों में होने वाली जनगणना के तहत मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का अद्यतीकरण 2020 हेतु जिला एवं चार्ज स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
समाहरणालय सभागार में कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का के दौरान डीएम ने कहा कि, प्रत्येक दस वर्ष पर आयोजित होने वाला जनगणना कार्य एक संवैधानिक प्रक्रिया है, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन में मदद मिलती है. कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण तन्मयता से कार्यशाला में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए जा रहे बिन्दुओं को ग्रहण कर ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनर कार्य करने के विधि के बारे में विस्तार से बताएंगे.
बताया जा रहा है कि, स्वतंत्रता के पश्चात इस वर्ष आयोजित होने वाला जनगणना कार्य आठवां है. बताया गया कि, प्रथम जनगणना 1872 में की गई थी। इस प्रकार आजादी के पूर्व से यह सोलहवीं जनगणना है.
कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment