Header Ads

Buxar Top News: उस्ताद की 101 वीं जयंती पर देश के विभिन्न भागों से आए कलाकार, झूम उठा डुमरांव ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार शाम को डुमरांव में भारत रत्न शहनाई सम्राट बिस्मिल्ला खां की 101वीं जयंती पर भारत संगीत नाट्य अकादमी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आये कलाकारों ने विभिन्न शैलियों के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रमण कुमार, आरक्षी उपाधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा, डुमरांव युवराज चंद्रविजय सिंह तथा एसडीएम प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि डुमरांव के साथ-साथ पूरे बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि पूरी दुनिया को अपनी शहनाई से मंत्रमुग्ध करने वाले उस्ताद इसी धरती से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए संगीत नाटक अकादमी को धन्यवाद दिया और अगले साल से अनवरत इस परिपाटी को बनाए रखने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे | 
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मंच कलाकारों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दी | एक ओर जहाँ कर्नाटक शैली में नागास्वरम वादन के लिए विख्यात टी.शिव लिंगम ने अपनी प्रस्तुति से सबकी तालियाँ बटोरी वहीँ महाराष्ट्र के शोलापुर से आए सुदरी वादक भिमन्ना जाधव ने मीरा के भजनों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया |

कोलकाता से आए सुदीप चटोपध्याय ने हिन्दुस्तानी राग पर बासुंरी की तान छेडी | इस दौरान दक्षिण भारतीय माला चंद्रशेखर मंच पर आयी | बांसुरी की तान ने उस्ताद की जन्मस्थली पर मौजूद श्रोताओं को दूसरी दुनियां में पहुँचने का अहसास करा दिया | मंच से हिंदुस्तानी गायन में मुंबई की पद्मश्री से सम्मानित सोमा घोष, शहनाई में पद्म भूषण से सम्मानित कृष्णा राम चौधरी व हिन्दुस्तानी गायन में वाराणसी के पद्मभूषण से सम्मानित छन्नूलाल मिश्रा ने गायन व वादन की अपनी विशिष्ट शैली से लोगों का मनोरंजन किया |


कार्यक्रम के दौरान संगीत नाटक अकादमी के उप सचिव व कार्यक्रम के समन्वयक जयंत चौधरी ने कलाकारों व अतिथियों का स्वागत किया। 

No comments