Header Ads

Buxar Top News: जय जय बजरंगबली के जयघोष से गूंजा बक्सर ....

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को बक्सर की सड़कों पर एक अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा था | सभी इलाकों की सड़के साफ़ सुथरी व चका-चक नज़र आ रही थी |
वहीँ सड़कों के दोनों किनारे झंडों व गुब्बारों से विशेष सजावट की जा रही थी | महावीरी पूजा को लेकर लोगों में असीम उत्साह नज़र आ रहा था |
शाम को विभिन्न अखाड़ों से बजरंगबली की विभिन्न प्रतिमाओं के साथ गाजे-बाजे तथा पारंपरिक हथियारों से लैस हो लोग करतब दिखाते नगर के विभिन्न मार्गों पर जूलूल की शक्ल में नज़र आये |
झांकियों में लोग हनुमान जि के भजनों पर डीजे की धुन पर थिरकते नज़र आये | अलग-अलग अखाड़ों से निकले जूलूस बड़ी बाज़ार तक पहुँचे जिसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ | इस दौरान नगर के कई गणमान्य लोगों ने जूलूस में शिरकत की |


जूलूस को लेकर नगर में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने अपने स्टालों के माध्यम से जुलूस में शामिल लोगों की सेवा की | इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा भी नगर में कई जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी |

No comments