Buxar Top News: महावीरी पूजा के अवसर पर घुड़दौड़ व कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को महावीरी पूजा के मौके पर 11नं. लख चांदनी चौक के समीप कुश्ती कमिटी लालगंज द्वारा घुड़दौल, कुश्ती, हाई जम्प एवं लौंग जम्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार एवं उतर प्रदेश के नामी गिरामी महिला एवं पुरूष पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने किया एवं कहा तरह के आयोजन से समाज में समरसता, सद्भाव एवं भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। वहीं घुड़दौल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप सदस्य दारा सिंह एवं कमलवास कुंवर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। जबकि हाईजम्प एवं लौंग जम्प प्रतियोगिता का शुभारम्भ छात्र नेता रामजी सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष किस्मत सिंह द्वारा किया गया जबकि संचालन साबित रोहतासवी ने किया। इस दौरान घुड़दौल में प्रथम जिप सदस्य दारा सिंह का घोड़ा ने प्राप्त किया वहीं दूसरा स्थान पर रोहतास के शंभू यादव का घोड़ा रहा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुदामा पहलवान, रोहित चतुर्वेदी, ओमप्रकाश सिंह, ददन सिंह, बेचन सिंह, मुन्ना ओझा, बिमल कुमार, गुड्डू कुमार, उदित, ददन मुखिया समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment